जीवाजी राव कीर्तिमानों के महापुरुषः उपराष्ट्रपति
ग्वालियर
जीवाजी विश्वविद्यालय कैंपस में स्थापित की गई सिंधिया राज घराने के पूर्वज महाराज जीवाजी राव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण आज दोपहर में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बतौर मुख्य अतिथि किया। अनावरण समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला भी मौजूद रहे। चूंकि यह प्रतिमा केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दादा जी की
है, इसलिए अनावरण के दौरान श्री सिंधिया भावुक दिखे। 12 फीट ऊंची इस अष्टधातु की मूर्ति का निर्माण करीब 25 लाख रुपए की लागत से हुआ है। मूर्ति के ऊपर क्षत्र भी लगाया गया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपित जगदीप धनखड़ ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मैं उस महापुरुष की प्रतिमा का अनावरण कर रहा हूं। जिन्होंने स्वतंत्र भारत में शिक्षा, व्यापार पर कीर्तिमान स्थापित किए। उन्होंने कहा कि महाराजा जीवाजी राव सिंधिया ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की तरह देश प्रेम की भावना के साथ काम किया। प्रदेश के युवा अच्छी तालीम हासिल करके देश को आर्थिक विकास को आगे बढ़ाए। उनका विजन देश की तरक्की था। उन्होंने उस पर ही काम किया।