श्रमिक समाज हमारे देश की रीढ़ की हड्डी होते हैं:गजेन्द्र

इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी सिंगरौली द्वारा विश्व मजदूर दिवस पर 216 श्रमिकों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

सिंगरौली : इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा 1 मई विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर गरीब श्रमिक, बच्चे व परिवारजनों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर रामलीला मैदान के पास अंबेडकर चौक पर आयोजित किया गया । शिविर के मुख्य अतिथि रेडक्रॉस उपाध्यक्ष एवं सीईओ गजेन्द्र सिंह के अध्यक्षता में तथा रेडक्रॉस चेयरमैन एस डी सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ ।मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में श्रमिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में आए हुए सभी गणमान्य नागरिकों का स्वागत किया गया । तत्पश्चात उनके द्वारा बताया गया कि वास्तव में आज भारतीय समाज का एक बड़ा दिन है।

इस नि: शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में बहुत बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रमिकगण ने उपस्थित होकर लाभ उठाए। जिसमें उनका नि:शुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन एवं ब्लड ग्रुप का जांच कर डॉक्टर के परामर्श उपरांत जरूरतमंदों को नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित दी गई। वही इस शिविर में रेडक्रॉस ब्लड सेंटर मेडिकल डायरेक्टर डॉ. आरडी द्विवेदी एवं मिश्रा पाली क्लिनिक एवं नर्सिंग होम बैढ़ऩ के डायरेक्टर डॉ. डीके मिश्रा एवं उनकी पूरी टीम संदीप गुप्ता, अजय त्रिपाठी, निशा शाह द्वारा मौजूद सभी श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण में सहयोग कर श्रमिकों का ब्लड प्रेशर एवं शुगर का जांच किया एवं डॉ. डी के मिश्रा द्वारा सभी श्रमिकों को नि:शुल्क परीक्षण एवं परामर्श के उपरांत सभी को दवाइयां वितरित करने का कार्य किया गया । ब्लड सेंटर की टीम हरिशंकर गुप्ता, सूरज प्रकाश सेन, सुनीता शाह एवं कृष्णा शाह के द्वारा मौजूद श्रमिकों का ब्लड गु्रप एवं हीमोग्लोबिन का जांच किया। इस शिविर में कुल 216 पुरुष एवं महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकतानुसार दवाइयां दी गई। इस अवसर पर रेडक्रॉस सदस्य डॉ. अखिलेश श्रीवास्तव, अमित राज, सुखदेव सिंह भाई, नटवर दास अग्रवाल, विकास गोयंका, सतेंद्र पाण्डेय, जमुना सोनी अन्य समेत मौजूद रहे ।

Next Post

मानव सभ्यता एवं विकास की कुंजी है श्रम: बी साईराम

Thu May 2 , 2024
एनसीएल परिवार ने खनिक अभिनंदन दिवस 2024 के अवसर पर श्रमवीरों को किया नमन सिंगरौली : बुधवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी एनसीएल में खनिक अभिनंदन दिवस 2024 के अवसर पर सुबह में मुख्यालय स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान सीएमडी एनसीएल बी साईराम, निदेशक कार्मिक मनीष […]

You May Like