पीएमएवाई यू 2.0 के लिए आधार हाउसिंग का आवास ऋण शिविर

नयी दिल्ली (वार्ता) आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड दिल्‍ली में प्रधानमंत्री आवास योजना- अर्बन 2.0 (पीएमएवाई-यू 2.0) के माध्‍यम से घरों को खरीदना ज्‍यादा किफायती बनाने के उद्देश से अपने शाखा कार्यालयों में ऋण स्वीकृति शिविर लगा रही है

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि सरकार की इस पहल पर जागरूकता बढ़ाने और उसके बाद बिना किसी परेशानी के होम लोन देने के मकसद से 15 दिसंबर, 2024 तक अपने शाखा कार्यालय में मौके पर ऋण स्वीकृत करने के लिए शिविर लगाया जा रहा है। दिल्‍ली में रहने वाले लोग इस शिविर में आकर लाभ उठा सकते हैं। साथ ही छोटे शहरों, जैसे कि दिल्‍ली-एनसीआर, नोएडा आदि में रहने वाले लोग बड़े पैमाने पर लाभान्वित होंगे।आधार दिल्‍ली में अपनी10 शाखाओं के विस्‍तृत नेटवर्क के माध्‍यम से अपनी उपस्थिति बढ़ा रही है। ‘हर भारतीय को पक्‍का घर’ देने के अपने मिशन में, आधार पीएमएवाई उत्‍सव में पीएमएवाई-यू 2.0 के बारे में उन लोगों को शिक्षित करना चाहती है, जो पहली बार घर खरीद रहे हैं।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ ऋषि आनंद ने कहा, “ हमारा मानना है कि सभी को घर मिलना चाहिये। घर का मालिक बनना दूर की कौड़ी न हो, बल्कि सभी के लिये पूरा होने वाला मकसद बन जाए, खासकर समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिये। पीएमएवाई-यू 2.0 योजना का प्रमुख ऋण भागीदार होने के नाते हम चाहते हैं कि लोग और परिवार अपना घर पाने के लिये जरूरी संसाधनों से लैस हों। हमारे शिविर घर खरीदने की आकांक्षा रखने वाले लोगों को उनके सपनों का घर खरीदने की पूरी प्रक्रिया में आवश्‍यक मागदर्शन देंगे।”

Next Post

फैबइंडिया ने पेश किया ऑटम विंटर 24 कलेक्शन

Sat Dec 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, (वार्ता) बदलते मौसम के साथ खुद को स्टाइलिश दिखाने और ठंड से बचाने के लिए जैकेट, शॉल और अन्य कई टैक्सचर्ड एक्सेसरीज़ की जरूरत होती है और इसी को ध्यान में रखते हुये फैबइंडिया ने […]

You May Like