फैबइंडिया ने पेश किया ऑटम विंटर 24 कलेक्शन

नयी दिल्ली, (वार्ता) बदलते मौसम के साथ खुद को स्टाइलिश दिखाने और ठंड से बचाने के लिए जैकेट, शॉल और अन्य कई टैक्सचर्ड एक्सेसरीज़ की जरूरत होती है और इसी को ध्यान में रखते हुये फैबइंडिया ने नवीनजम ऑटम वियर 24 कलेक्शन पेश किया है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह सीज़न लेयरिंग का है जिसके लिए सिर्फ ऊनी वस्त्रों की ही बात नहीं होती, बल्कि कॉटन और लिनन भी शामिल हैं। ऑटम वियर 24 कलेक्शन में इसी को ध्यान रखा गया है जो अलग-अलग तरह के पर्सनल स्टाइल्स की कसौटियों पर खरा उतरेगा।

उसने कहा कि इस कलेक्शन में टॉप के साथ आरामदायक स्ट्रैच पैंट्स और स्ट्राइप्ड, रेड स्टोल के साथ यह ड्रैस वर्कडे के लिए परफेक्ट है। इस सीज़न में प्योर वूल ट्वीड के लॉन्ग कोट को स्ट्रैच पैंट्स और मल्टी-कलर वूलन स्टोल के बोल्ड बैंड्स के साथ मेल कराया गया है। पुरुषों के लिए मेरिनो वूल स्टोल को क्लासिक मोनोक्रोम स्ट्राइप में पेश किया गया है जिसे शॉर्ट कुर्ता और ट्राउज़र के ऊपर आसानी से ड्रेप किया जा सकता है।

इसके अतिरक्त हैंडवीव सिल्क ब्लैंड साड़ी को ग्रे बटन वाली वूलन जैकेट के साथ पहना जा सकता है। यह परिधान दिन की बैठकों के बाद आसानी से शाम के समारोहों में अलग पहचान दिलायेगी। हैंडब्लॉक प्रिंट वाली काफ लैंथ रैप ड्रैस (घुटनों से कुछ नीचे तक की लंबाई वाली) जिसमें चैक्ड रैप को बोल्ड रंगों में पेश किया गया है।

Next Post

सीरिया में शनिवार को काम शुरू कर सकता है तुर्की का दूतावासः फिदान

Sat Dec 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अंकारा, 14 दिसंबर (वार्ता) तुर्की का एक प्रतिनिधिमंडल दूतावास का काम शुरू करने के लिए सीरिया गया है और दूतावास के शनिवार को खुलने की उम्मीद है। यह जानकारी तुर्की के विदेश मंत्री हकान फिदान ने शुक्रवार […]

You May Like