नवभारत न्यूज
रीवा, 1 नवम्बर, रीवा शहर के बिछिया थाना अन्तर्गत दीपावली की पूजा कर निकले प्रापर्टी डीलर को अज्ञात बदमाशो ने गोली मार दी. जिसे आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया. पूंछताछ के दौरान पीडि़त ने आरोपियों के नाम बताए है जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
बिछिया थाना से लगे हुए जवाहर कालोनी में गोली चलाने की वारदात को अंजाम दिया गया. अमोल सिंह घर में पूजा पाठ करने के बाद अपने किसी रिश्तेदार के यहां पर जा रहे थे इस दौरान उन पर फायरिंग हो गई. घायल छतरपुर के रहने वाले हैं रीवा में किराए के कमरे में रहकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं. अमोल का कहना है कि उनकी पुश्तैनी जमीन है, जिसमें अजीद, पम्मू ,रणविजय चूना डाल रहे थे. जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई और कहा कि आरआई और पटवारी को आने दीजिए इसके बाद आप चूना डाल दीजिएगा, इस बात को लेकर उनसे बहस हो गई थी. उन्होंने मुझे धमकी भी दी थी कि देख लेंगे, पीडि़त का आरोप है कि जिन लोगो ने धमकी दी है हो सकता है उनके द्वारा ही वारदात को अंजाम दिया गया हो. उधर बिछिया पुलिस का कहना है कि दो राउंड की फायरिंग में एक मिस फायरिंग हुई है जबकि दूसरी गोली युवक के पेट में लगी है. युवक द्वारा जिन लोगो के नाम बताए गए है उनसे भी पूंछताछ की जा रही है और मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि पूरा मामला क्या है और गोली मारने वाले आरोपी कौन है.