तेज रफ्तार कार ने आटो में मारी टक्कर 

भोपाल, 13 दिसंबर. कोहेफिजा स्थित लालघाटी चौराहे के पास एक तेज रफ्तार कार ने आटो को टक्कर मार दी. इस हादसे में आटो चालक और उसमें बैठी दो सवारियों को चोट आई है. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार सद्दा कुरैशी (22) काजीकैंप हनुमानगंज में रहता है और आटो चलाता है. गुरुवार तड़़के करीब चार बजे वह बैरागढ़ स्टेशन से दो सवारियां बिठाकर इस्लामी गेट जा रहा था. लालघाटी चौराहा स्थित सिग्नल पर पहुंचा, तभी एयरपोर्ट रोड की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसके आटो में टक्कर मार दी. इस हादसे में आटो में बैठी दोनों सवारियां और चालक को चोट आई. सद्दाम ने घायल सवारियों को दूसरे आटो में बिठाकर इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया और बाद में थाने जाकर कार चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का केस दर्ज करवाया.

00000000

स्कूली छात्र पर किया छुरी से हमला

भोपाल, 13 दिसंबर. कमला नगर में रहने वाले एक स्कूली छात्र पर युवक ने छुरी से हमला कर दिया, जिससे उसकी उंगली में गंभीर चोट आई है. जानकारी के अनुसार राजीव नगर में रहने वाला 16 वर्षीय किशोर निजी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता है. गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे वह राजीव नगर नाले के पास बैठा हुआ था, तभी वहां गट्टू उर्फ रीतेश पहुंचा. पुरानी बात को लेकर रीतेश छात्र के साथ गाली-गलौज करने लगा. छात्र ने जब उसे गाली देने से मना किया तो उसने किसी नुकीले हथियार से हमला किया. बचने के लिए छात्र ने अपना हाथ उठाया तो हथियार उसकी अंगुली में लगा, जिससे खून बहने लगा. शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया तो आरोपी धमकी देते हुए वहां से भाग निकला. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चाकूबाजी का मामला दर्ज कर लिया है.

Next Post

कार की टक्कर से बाइक सवार घायल 

Fri Dec 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 13 दिसंबर. अयोध्या नगर इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक देवेंद्र देशमुख (40) बरखेड़ा पठानी में रहते हैं और प्लंबर […]

You May Like