कार की टक्कर से बाइक सवार घायल 

भोपाल, 13 दिसंबर. अयोध्या नगर इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक देवेंद्र देशमुख (40) बरखेड़ा पठानी में रहते हैं और प्लंबर का काम करते हैं. गुरुवार सुबह करीब पौने ग्यारह बजे वह बाइक से इंद्रपुरी से नरेला जोड़ की तरफ जा रहे थे. उनके साथ दो अन्य दोस्त भी अपनी बाइक से चल रहे थे. देवेंद्र जैसे ही नरेला जोड़ स्थित सुलभ शौचालय के पास पहुंचे, वैसे ही इंद्रपुरी की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही देवेंद्र बाइक समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गए. उनके हाथ-पैर और शरीर में गंभीर चोट आई है.

0000000000

बीमारी के चलते जेलबंदी की मौत

भोपाल, 13 दिसंबर. गांधी नगर स्थित केंद्रीय जेल में बंद एक बंदी की बीमारी के चलते मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. पुलिस के मुताबिक लक्ष्मी प्रसाद (64) मूलत: रीवा के रहने वाले थे. वह होमगार्ड के रिटायर्ड सैनिक थे. परिवार से अलग हरदा में रहते थे. लक्ष्मीप्रसाद को पिछले साल एक व्यक्ति की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था. बाद में उन्हेें केंद्रीय जेल भोपाल भेज दिया गया था. गत दिवस उनकी तबीयत खराब हुई तो जेल प्रबंधन ने इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Post

6585मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

Fri Dec 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 13 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान इस प्रकार रहा । शहर अधिकतम न्यूनतम ( डिग्री सेल्सियस में ) भोपाल …………22.0……….7.8 इंदौर …………. 22.0……….9.6 ग्वालियर……….24.2……….7.0 जबलपुर………..23.3………6.1 रीवा ……………23.0………5.0 सतना ………….24.3……….6.3 Total 0 […]

You May Like