भेल भोपाल में पुरानी ड्यूटी शिफ्ट को लेकर टूल डाउन

– करीबन दो घंटे बंद रहा कामकाज 

नवभारत प्रतिनिधि 

भेल, 15 सितंबर. भोपाल प्रबंधन ने कोरोना काल में कर्मचारियों के हितों को देखते हुए शिफ्ट टाइम को कम कर नई शिफ्ट चालू कि गई थी। प्रबंधन ने कम्पनी को मिल रहे करोड़ों रुपए के ऑडर को पूर्ण करने हेतू अपनी ताकत दिखाते हुए यूनियनों को दर किनार कर कल पुरानी ड्यूटी शिफ्ट को दुबारा बहाल कर सभी कर्मचारियों को चौका दिया था। लेकिन कर्मचारी अपनी पुरानी शिफ्ट टाइम को लेकर ही अडे थे इस बात को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त था.

आक्रोशित भेल कर्मचारियों ने एकमत होकर कारखाने में टूल डाउन कर काम बंद कर दिया। साथ ही प्रबंधन को यह भी चेताया कि कारखाने में आज के नुकसान की जिम्मेदारी प्रबंधन की रहेगी.

कारखाने में चल रहा हैं बैठकों का दौर

रविवार को भी लगभग सभी ब्लाकों में सम्भावित टूल डाउन की खबर को लेकर अफरातफरी माहौल बना हुआ है। प्रबंधन और यूनियन नेताओं की बंद कमरों में बैठकों का दौर शुरू हो गया है।

बीएमएस यूनियन नेताओं ने साफ कह दिया है कि इस संबंध में हमसे कोई भी मशविरा नहीं किया गया है। वहीं एचएमएस के नेता भी इस बात का लेकर अपनी असहमति प्रबंधन के सामने दर्शा चुके हैं।

अब देखना है कि प्रबंधन यूनियनों और कर्मचारियों की मांगों से सहमत होता हैं या अपने आदेश का पालन करते हुए अपना फरमान जारी रखता है।

उल्लेखनीय है भेल भोपाल में टूल डाउन की नौबत पहली बार आई है. इससे पहले ऐसी स्थिति बहुत कम आई है

Next Post

यादव ने ओणम की बधाई और शुभकामनाएं दीं

Sun Sep 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 15 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सुख समृद्धि के पावन पर्व ‘ओणम’ की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। डॉ यादव ने सोशल मीडिया पर जारी अपने संदेश में लिखा है कि केरल […]

You May Like