अंधी हत्या का पर्दाफाश: पति-पत्नी गिरफ्तार
जबलपुर। संजीवनी नगर अंतर्गत चंदन कॉलोनी गंगानगर में हुई केसरी सेन 55 वर्ष की अंधी हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। कातिल कोई नहीं बल्कि मृतक का साला निकला। हत्याकांड में आरोपी की पत्नी ने भी सहयोग किया। पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में यह बात सामने आई कि आये दिन की प्रताडऩा से तंग आकर हथौड़े से हमला कर हत्या की थी। इस अंधी हत्या का खुलासा क्राइम ब्रांच एएसपी समर वर्मा ने किया।
उन्होंने बताया कि 1 दिसम्बर को प्रात: चंदन कलोनी तिराहे के पास केसरी सेन 55 वर्ष की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर में पत्थर से चोट पहुॅचा कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने जांच के बाद हत्या का मामला दर्ज किया था। विवेचना दौरान आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, घटना की रात्रि मृतक केशरी सेन अपने साले रवि के घर रात्रि लगभग 10 बजे गया था एवं लगभग 02 घण्टे तक केशरी सेन अपने साले के घर पर था, रात्रि लगभग 12 बजे केशरी सेन व उसका साला रवि सेन दोनो साथ में घर से बाहर निकले, कुछ ही देर बाद रवि सेन वापस घर आया एवं तुरंत कुछ सामान अपनी जर्किन में छुपाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया तथा पीछे पीछे रवि सेन की पत्नी गायत्री सेन भी आती दिखाई दी तभी रवि सेन ने घर से लाए हथोड़े से जीजा केशरी पर हमला कर हत्या कर दी तथा दोनो पति-पत्नी वापस घर चले गये। मिले सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपी रवि सेन एवं श्रीमति गायत्री सेन को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि केसरी सेन पिछले 10-12 साल से शराब पीकर घर आता था एवं गालीगलौज कर प्रताडित करता था। घटना दिनॉक को भी शराब पीेकर घर आया और विवाद कर रहा था, घर जाने को कहने पर जा नहीं रहा था। आये दिन की गालीगलौज एवं प्रताडऩा से तंग आ चुके थे।