बीज और कृषि सामग्री की कालाबाजारी में अब तक 10 एफआईआर

कृषि विभाग द्वारा लिए जा रहे खाद- बीज के नमूने

 

जबलपुर। खाद बीज में कालाबाजारी करने वाले और गुणवत्ता युक्त कृषि सामग्री बेचने वालों पर अब तक 10 प्रतिष्ठानों पर शिकंजा कसा जा चुका है।

कृषि विभाग द्वारा गुण नियंत्रण में अनियमितताओ के विरूद्ध अभी तक 10 एफआईआर भी विभिन्न थाना अंतर्गत भी की जा चुकी है। कृषि आदान बीज गुण नियंत्रण अंर्तगत अवैध परिवहन, ब्रॉंडेड कंपनी के नाम से मटर बीज पैकिंग पर 2, उर्वरक वितरण, उर्वरक अवैध परिवहन एवं गुणवत्ताहीन उर्वरक विक्रय के विरूद्ध 7 एवं चना उपार्जन में अनियमितता कर किसानो के साथ धोखाधड़ी के मामले में 1 एफआईआर दर्ज कर कृषि आदान विक्रेताओ के आवश्यकतानुसार लाइसेंस निलंबन एवं निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई है।

नमूने लेकर प्रयोगशाला में भेजे

कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशन में कृषि विभाग द्वारा किसानों को गुणवत्तायुक्त कृषि सामग्री प्राप्त हो सके, इसके लिये उप संचालक कृषि डॉ. एसके निगम विभागीय अधिकारियों के साथ कृषि आदान विक्रेताओ के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर रहें है। कृषि अधिकारियों ने इस वित्तीय वर्ष में आदान गुण नियंत्रण अभियान के अंर्तगत बीज के 554 नमूने, उर्वरक के 345 नमूने एवं कीटनाशको के 58 नमूने लेकर प्रयोगशालाओ को विश्लेषण के लिए भेजे है।

Next Post

अतिक्रमण की कार्यवाही के बाद बेसमेंट की बारी 

Thu Dec 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email निगम द्वारा कराए जा चुके हैँ नोटिस सर्व   जबलपुर। शहर के मुख्य बाजारों मैं बने शॉपिंग कांप्लेक्स एवं टावर मालिकों को निगम द्वारा लगभग पंद्रह बीस दिनों पहले हफ्ते भर का अल्टीमेटम दिया गया था। इसके […]

You May Like