नयी दिल्ली (वार्ता) कंज्यूमर टेक्नोलॉजी कंपनी ग्लांस ने दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल के साथ मिलकर ग्लांस टीवी लॉन्च करने की घोषणा की है।
कंपनी ने आज यहां कहा कि यह एक नई तकनीक है जो निष्क्रिय टीवी स्क्रीन को एआई-सक्षम स्मार्ट बनाकर कनेक्टेड टीवी उद्योग में नया मानक स्थापित करती है। ग्राहक, एंड्रॉयड टीवी ओएस पर आधारित इस तकनीक का एयरटेल एक्सस्ट्रीम डिवाइस के जरिए इसका अनुभव कर सकते हैं।
ग्लांस टीवी कनेक्टेड टीवी का उपयोग करने का तरीका बदलता है। यह स्क्रीन के इनएक्टिव रहने पर भी उसे आकर्षक अनुभव में बदल देता है। पारंपरिक स्क्रीन के विपरीत, जो स्थिर रहती हैं, ग्लांस टीवी लाइव, पर्सनलाइज्ड और रियल-टाइम कंटेंट डिसप्ले करता है, भले ही टीवी का सक्रिय उपयोग न हो रहा हो। यह हमेशा सक्रिय रहने वाला आकर्षक अनुभव देता है, जो ग्राहक की व्यक्तिगत रुचियों के अनुसार मनोरंजन और अपडेट प्रदान करता है।
उसने कहा कि पहले चरण में, ग्लांस टीवी को 10 लाख से अधिक एयरटेल एक्सस्ट्रीम डिवाइस पर रोलआउट किया गया है। उपयोगकर्ता औसतन हर सेशन में 200 मिनट तक ग्लांस टीवी का उपयोग कर रहे हैं। ग्लांस यह प्लेटफॉर्म जून 2025 तक भारत में 40 लाख डिवाइस पर उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है और जल्द ही चुनिंदा वैश्विक बाजारों में विस्तार करेगा।
भारती एयरटेल के एयरटेल डिजिटल टीवी के सीईओ सिद्धार्थ शर्मा ने कहा, “ आजकल लोग धीरे-धीरे पुराने तरीके के मनोरंजन से दूरी बना रहे हैं और ऐसे प्लेटफॉर्म ढूंढ रहे हैं जो उन्हें ज्यादा मनोरंजन और जानकारी दें। ग्लान्स के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी ग्राहकों को उनके टीवी पर उन्नत एआई तकनीक के साथ इंटरएक्टिव फीचर्स प्रदान करेगी। हमें खुशी है कि हम अपने ग्राहकों को यह अनुभव दे पा रहे हैं और आशा है कि वे इसका पूरा लाभ उठाएंगे।”