उफनते नाले में बहा मजदूर, एक किलोमीटर दूर मिला शव 

सोमवार की रात नाला पार करते बहा था मजदूर

मंगलवार सुबह करीब ग्यारह बजे बरामद हुआ शव

भोपाल, 6 अगस्त. कटारा हिल्स इलाके में सोमवार की रात उफनते हुए नाले में एक मजदूर बह गया. सर्चिंग के दौरान मंगलवार सुबह घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर उसकी लाश बरामद हुई. शव एक झाड़ी के पास फंसा हुआ मिला. घटना के समय तीन मजदूर बाजार से घर लौट रहे थे, तभी नाला पार करते समय एक मजदूर हादसे का शिकार हो गया था. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक रामभजन पुत्र बुद्धादास (35) मूलत: ग्राम बॉसीदेवरी, थाना शाहपुर, जिला डिंडौरी का रहने वाला था. वह बागसेवनिया इलाके में झुग्गी बनाकर रहता था और असनानी बिल्डर्स की निर्माणाधीन वेलनेस शिया कालोनी में मजदूरी करता था. सोमवार को काम खत्म करने के बाद रामभजन अपने दो अन्य साथी मजदूरों रामलाल और नीलेश के साथ कटारा सब्जी बाजार सामान लेने गया था. उस वक्त कटारा से बगली गांव की तरफ जाने वाले रास्ते के नाले में ज्यादा पानी नहीं था, इसलिए तीनों मजदूर नाला पार करके बाजार पहुंच गए थे. रात करीब आठ बजे वापस लौटेत समय नाला पूरी तरह से भरा हुआ था और उफन रहा था. पानी में तेज बहाव भी था. इसके बाद भी तीनों मजदूर नाला पार करने लगे, तभी रामभजन का संतुलन बिगड़ा और वह नाले में बह गया. रात की तीन बजे मिली पुलिस को सूचना घटना के बाद साथी मजदूर काफी डर गए और वहां से भाग निकले. घर जाकर उन्होंने अपने अन्य साथियों को बताया जिसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर उसकी तलाश शुरू की. जब रामभजन का कुछ पता नहीं चला तो बागसेवनिया थाने जाकर घटना की सूचना दी. घटनास्थल कटारा हिल्स थाने का होने के कारण रात करीब तीन बजे कटारा हिल्स पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम और अधिकारी मौके पर पहुंच गए. उसके बाद नगर निगम के गोताखोरों को बुलाया गया. गोताखोरों ने नाले में सर्चिंग शुरू की. मंगलवार सुबह करीब ग्यारह बजे घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर आगे ग्राम बागली स्थित संतोषा कालोनी के पास रामभजन का शव झाडि़य़ों में फंसा मिला. मौके पर पहुंचे ठेकेदार और परिजनों ने मृतक की शिनाख्त कर ली. 8 दिनों में डूबने से हुई 7 लोगों की मौत :- बिलखिरिया इलाके में रहने वाली तिजिया बाई (80) की घर के पास स्थित खदान में डूबने से मौत हो गई. वह कचरा फेंकने के लिए घर से निकली थी. :- बैरसिया इलाके में राज अहिरवार (13), नीलेश अहिरवार (14) और ऐहतेशाम (16) की तालाब में डूबने से मौत हो गई. तीनों बच्चे नहाने के लिए तालाब में उतरे थे, तभी गहरे पानी में जाने से डूब गए. :- भोपाल रेलवे स्टेशन स्थित पश्चिमी निशातपुरा कालोनी में यूनुस खां (43) की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. वह रीडेवलपिंग के लिए खोदे गए गड्ढे में नहाने पहुंचा था. :- गुनगा इलाके में पुलिया से नीचे गिरे पदम सिंह (58) की पानी में डूबने से मौत हो गई. वह बाथरूम करने के लिए गए थे, तभी पैर फिसलने के कारण पुलिया में जा गिरे थे. :- सूखी सेवनिया स्थित चोपड़ा कला गांव में रहने वाला सागर मीणा (18) गांव के पीछे नाले में बह गया था. उसकी लाश अगले दिन सुबह बरामद हुई थी.

Next Post

एक औऱ पेशाब काण्ड

Tue Aug 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दलित को सटोरियों ने पेशाब पिलाई.. नरसिंहपुर। जिले के चीचली थाना अंतर्गत बारहा बड़ा गांव में एक दलित को सटोरियों ने पेशाब पिला दिया। गाडरवारा पुलिस ने 5 अगस्त को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। […]

You May Like

मनोरंजन