सतना।सतना और पन्ना जिले की सीमा पर बसे जसो थाना क्षेत्र के ग्राम रिछुर के मझरा टोला में एक वृद्ध की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए सलेहा अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है।
जानकारी के मुताबिक , सतना जिले के जसो थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित सीमाई गांव रिछुर के मझरा टोला में बुधवार को सहइयां पिता भिल्ला (63) निवासी मझरा की मौत हो गई। उसे गंभीर हालत में सलेहा अस्पताल ले जाया गया था जहां इलाज शुरू होने के चंद मिनटों के अंदर ही उसकी सांसें थम गईं। उसकी गर्दन पर पीछे की तरफ कुल्हाड़ी का गहरा घाव था।
टीआई जसो रोहित यादव ने बताया कि मृतक सहइयां का विवाद पड़ोस में रहने वाले तेजइयां पिता जंगी (65) के साथ था। तेजइयां ने अपनी बाड़ी बढा कर सहइयां की जमीन तक लगा ली थी। इसे लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। बुधवार को सहइयां के परिवार के सदस्य शादी में जसो गए थे,सहइयां घर पर अकेला था। इसी दौरान तेजइयां ने बाड़ी और झाड़ी की सफाई शुरू कर दी। वह मृतक की जमीन की तरफ पहुंचा तो मृतक ने फिर ऐतराज जताया जिसके बाद फिर झगड़ा शुरू हो गया। मृतक को अकेला पा कर तेजइयां के परिवार के अन्य लोग भी उस पर हावी होने लगे। कुछ ही देर बाद सहइयां को खून से लथपथ पड़ा पाया गया। गांव के लोगों ने इसकी जानकारी उसके बेटे और पुलिस को दी। उसे गंभीर हालत में सलेहा अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। शव को मॉर्चरी में रखवा दिया गया है जहां गुरुवार की सुबह पोस्टमॉर्टम होगा।
टीआई ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि जिस वक्त सहइयां खून से लथपथ पड़ा था,उसी समय तेजइयां को हाथ मे कुल्हाड़ी लिए घूमते देखा गया था। घटना की जांच की जा रही है।