अलीराजपुर, 06 अप्रैल मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में पुलिस ने आज अवैध रूप से परिवहन की जा रही 12 हजार लीटर अंग्रेजी शराब के साथ शराब तस्करी में लिप्त वाहन को जप्त किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि धार जिले के टाण्डा की ओर अवैध शराब से भरा वाहन आ रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने टाण्डा-बोरी रोड पर नाकेबंदी की और एक चारपहिया वाहन को रोका। पुलिस को देख वाहन चालक मौके से फरार हो गया। वाहन की तलाशी में माउण्टस कंपनी की बीयर की एक हजार पेटियॉं भरी हुई थी, जिसमें 12 हजार लीटर शराब थी। पुलिस ने अवैध शराब और इसकी तस्करी लिप्त वाहन को जप्त कर लिया है। जप्त शराब का अनुमानित बाजार मूल्य 28 लाख 80 हजार रुपये एवं अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन का मूल्य 15 लाख रूपये बताया गया है।
इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।