दो नवीन पार्कों से 2500 करोड़ रूपये का आएगा निवेश: यादव

मंदसौर, 11 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि मंदसौर जिले में दो नवीन पार्कों की स्थापना होने से 100 इकाइयों से 2500 करोड़ का निवेश आने वाला है। मंदसौर एवं नीमच जिले में सभी तरह की क्षमता और संरचना मौजूद हैं। उद्योगों के माध्यम से रोजगार मिलता है और उससे समृद्धि आती है।
डॉ यादव मंगलवार को मंदसौर में 132 करोड़ रूपये की मेसर्स हरिओम रिफाइनरी एवं 7.5 करोड़ रूपये की मैक्सिकन एग्रो केमिकल लिमिटेड के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने उद्यमियों से संवाद भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सत्र में अब औद्योगिक विकास के कार्य भी प्रारंभ हो गये हैं। जग्गा खेड़ी, बसई, सेमली काकड़ नए औद्योगिक क्षेत्र बन रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दो नवीन पार्को से 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। उद्योग लगाने के लिए आवश्यकतानुसार संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने निवेशकों की सहायता के लिये जिला स्तर पर स्थापित निवेश प्रोत्साहन केन्द्र का वर्चुअल शुभारंभ किया। पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा मंदसौर में निवेश के लिये मुख्यमंत्री को ईओआई लेटर सौंपा। इस पॉवर ग्रिड से मंदसौर जिले में 1040 करोड़ रूपये का निवेश आएगा। डॉ यादव द्वारा शिलान्यास किये गये दोनों पार्कों का प्रस्तुतिकरण किया गया।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, विधान परिषद, कार्यकारी सभापति विशेषाधिकार समिति के सदस्य एवं पूर्व मंत्री डॉ महेंद्र सिंह, सांसद सुधीर गुप्ता, सांसद बंशीलाल गुर्जर, हीतानंद शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार, सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग, गरोठ विधायक चंदर सिंह सिसोदिया, मंदसौर विधायक विपिन जैन, विधायक दिलीप सिंह परिहार, नानालाल अटोलिया, नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर सहित जन-प्रतिनिधि और नागरिक मौजूद रहे।

Next Post

मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को कर रहे हैं साकार: यादव

Wed Dec 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email झाबुआ/मंदसौर/आगर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि भाजपा जिला कार्यालय कार्यकर्ताओं की निष्ठा, विचारधारा, आस्था और भावनाओं का प्रतिमान हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, नदी जोड़ो अभियान के तहत पूर्व प्रधानमंत्री स्व़ अटल […]

You May Like