राजगढ़, 23 मई मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर में आज एक कार के अनियंत्रित होकर पलटने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ब्यावरा के निवासी एवं ग्रामीण बैंक में पदस्थ बैंक मैनेजर दिनेश शर्मा (65) अपनी दो बेटियों और नाती-नातिन को लेकर कार से इंदौर जा रहे थे। इसी दौरान सारंगपुर से लगभग 10 किलोमीटर पहले बालाजी पेट्रोल पंप के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दिनेश, उनके नाती इधांत(4) और नातिन निशिका (2) की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दीपका शर्मा और इदिका शर्मा का उपचार सारंगपुर के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, जबकि पल्लवी शर्मा को उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।