खड़गे के ‘राम व गाय’ के बयान पर सीएम ने कहा-माफ़ी मांगें

  • लाल टिपारा गौशाला व पवैया के निवास पर किया गोवर्धन व गौ पूजन

ग्वालियर। आज यहां प्रदेश के मुख्यमन्त्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के यहां गोवर्धन पूजा की, इसके बाद लाल टिपारा गौशाला में गोवर्धन व गौ पूजन किया। सीएम ने मप्र के स्थापना दिवस समारोह में भी भाग लिया।

सीएम डॉ. यादव ने लाल टिपारा स्थित आदर्श गौशाला के प्रबंधन के लिए संतो का सम्मान किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के गाय व राम के बयान की निंदा की व उनको और सोनिया गांधी, राहुल गांधी को माफी मांगने के लिए कहा।

गोवर्धन पूजन के बाद सीएम डॉ. यादव ने कहा कि गोवर्धन पूजा हमारी संस्कृति का गौरवशाली पल है। इस बार हमने सरकारी स्तर पर गोवर्धन पूजा का निर्णय किया है। हम दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने, किसानों की आय को दुगना करने के लिए हम काम कर रहे है। भगवान कृष्ण को हम याद करते हैं तो याद आता है कि कैसे उस समय दूध की नदियां बहती थीं। ऐसे में इस आयोजन के लिए बधाई देता हूं।

सीएम ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस को निशाने पर लिया । एक दिन पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के आए बयान पर सीएम ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो बात कही है, यह कांग्रेस के असली चरित्र को उजागर करती है। कांग्रेस झूठ बोल कर जनता को बेवकूफ बनाती है, जनता के साथ छल करती है और सरकार बनाती है। कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं को माफी मांगना चाहिए। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भी माफी मांगना चाहिए। सीएम ने कहा कि मल्लिकार्जुन ने जो कहा है वह बिल्कुल सही कहा है। बुजुर्ग आदमी है लेकिन उन्होंने सही बात कही है। उन्होंने कांग्रेस का पुराना चरित्र निकाला है, जिसे देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह करके दिखाती है। कांग्रेस ने झूठ बोल कर कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल की जो सरकार बनाई है। उनके मुख्यमंत्री सहित सभी को इस्तीफा देना चाहिए । सभी ने झूठ बोल कर सरकार बनाई है।

हाथियों की मौत पर कहा – किसी को छोड़ा नहीं जाएगा

सीएम मोहन यादव ने उमरिया घटनाक्रम पर कहा है कि इस घटना में असामान्य स्थिति दिखती है। 10 हाथियों का मरना बड़े दुर्भाग्य की बात है। ऐसी असामान्य स्थिति बन रही है, जिसके बारे में विभाग अभी पूरे घटना को समझने में लगा है। इसलिए मैंने कहा है कि कोई भी पहलू नहीं छुपाना चाहिए। कोई भी कितना बड़ा आदमी हो, यदि उसकी कोई भी व्यक्तिगत साजिश है तो उसके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई होगी। ऐसा प्रबंधन करेंगे कि कोई दूसरी बार ऐसी घटना ना हो सके।

लाल टिपारा गौशाला में हुआ कार्यक्रम

भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाल टिपारा गौशाला में गौ-पूजन एवं गोवर्धन पूजा कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की । इस मौके पर उनके साथ प्रदेश सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, पूर्व सांसद विवेक शेजवलकर, विधायक प्रीतम लोधी, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी सहित गौशाला के संत उपस्थित रहे।

 

 

Next Post

दो मोटरसाइकिल के सीधी भिड़ंत में एक युवक की मौत

Sat Nov 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बरगवां थाना क्षेत्र के उज्जैनी में हुई घटना, एक युवक गंभीर नवभारत न्यूज सिंगरौली 2 नवम्बर। बरगवां थाना क्षेत्र के उज्जैनी में बीती रात दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की उपचार के दौरान मौत […]

You May Like