छोटी लाइन चौराहे पर सडक़ों पर सजा लेते हैं दुकानें
जबलपुर: छोटी लाइन चौराहे पर मदन महल की ओर जाने वाले लेफ्ट टर्न पर सब्जी फल के ठेले- टपरे वाले अपने मनमानी पर उतारू हो चुके हैं। जिन पर रोजाना ही यातायात पुलिस द्वारा हटाने की कार्यवाही की जाती है परंतु उसके बावजूद भी वह फिर सडक़ों पर अपनी दुकानें सजा लेते हैं। जिसके चलते यातायात बाधित होता है और लोगों को आवागमन में काफी समस्याएं भी होती हैं। चौराहे पर ठेले वालों को गढ़ा यातायात पुलिस द्वारा पूर्व में भी हटाकर किनारे दुकान लगाने की व्यवस्था की थी। इसके अलावा रोजाना ही उन्हें सडक़ों से किनारे दुकान लगाने के लिए कहा जाता है। परंतु ठेले वाले रोजाना ही अपनी मनमानी करते हुए धीरे-धीरे सडक़ तक ही अपनी ठेले जमा लेते हैं।
सुबह- शाम दी जाती है समझाइश
यातायात डीएसपी बैजनाथ प्रजापति ने बताया कि लेफ्ट टर्न पर लगने वाले सब्जी और फल के ठेले वालों को सुबह से ही समझाइश देकर किनारे लगाया जाता है। जिसमें पहले तो वह पुलिस को देखते हुए ठेले किनारे कर लेते हैं। परंतु दोपहर तक वह फिर से सडक़ों पर सजा लेते हैं। जिन्हें शाम को फिर से कार्यवाही और समझाइए दी जाती है। ठेले वालों को रोजाना ही सडक़ के किनारे दुकान लगाने के लिए कहा जाता है और समझाइश भी दी जाती है,जिससे यातायात व्यवस्था बनी रहे।
होनी चाहिए सुनिश्चित व्यवस्था
सडक़ किनारे फुटपाथ पर व्यापार कर रहे ठेले- टपरे वालों के लिए एक सुनिश्चित रूप से स्थान देकर दुकान लगाने की व्यवस्था होनी चाहिए। जिसके चलते इनकी रोजी-रोटी भी चलती रहे और सडक़ पर यातायात व्यवस्था भी सुचारू रूप से बनी रहे। पूर्व में गोरखपुर में लगने वाले गणेश प्रतिमाओं के बाजार और पटाखा बाजार को भी गढ़ा यातायात पुलिस द्वारा छोटी लाइन के किनारे एक मैदान में व्यवस्थित कर दिया गया था। जिसके त्यौहार के समय लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से समाधान मिला था। इसी प्रकार इन ठेले टपरे वालों की भी एक समुचित व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जानी चाहिए।