ग्वालियर: वंचितों और आदिवासियों भूमि अधिकारों और आजीविका से जुड़े लंबित मुददों को लेकर एकता परिषद ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
एकता परिषद ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि जिले में वंचितों और आदिवासी समुदाय के भूमि अधिकार, आजीविका, और आवास से जुड़े गंभीर मुद्दे लंबित पड़े हैं।
ज्ञापन में डबरा शुगर मिल क्षेत्र में निवासरत आदिवासी परिवारों को भूमि अधिकार, डबरा शुगर मिल क्षेत्र में बीते 40 वर्षो से निवासरत आदिवासी परिवारों को अभी तक आवास और कृषि भूमि का अधिकार पत्र नहीं दिया गया है। सभी पात्र परिवारों को शीघ्र ही अधिकार पत्र प्रदान कर उन्हें स्थायी जीवन और आजीविका का अधिकार दिया जाए।
ग्राम भटपुरा, आरोन, डाडाजिस्क, बराना, देवगढ़, रामनगर, अजून आदि सहरिया आदिवासी गांवों में वनभूमि अधिकार से जुड़े दावे वर्षों से लंबित हैं। इन दावों का शीघ्र निस्तारण कर अधिकार पत्र जारी किए जाएं। प्रशासन इन परिवारो की भूमि का शीघ्र सीमांकन कराये और भूमाफियायों के कब्जे से जमीन को मुक्त कर आदिवासी परिवारों को उनका हक दिलाये। इसके अतिरिक्त जिन 6 परिवारों की जमीन के सीमांकन का आदेश पहले ही पारित हो चुका है। उनका सीमांकन कार्य भी अभी तक अधूरा है।