इंदौर जिले में चलेगा मतदाता जागरूकता अभियान

इन्दौर,  मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘चुनाव का पर्व-देश का गर्व’ के ध्येय वाक्य को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये विशेष कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित की जायेंगी।
यह जानकारी आज यहां कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह द्वारा ली गई बैठक में दी गई। बैठक में जागरूकता अभियान के लिये विस्तृत कार्ययोजना बनाये जाने के निर्देश दिये गये। बताया गया कि जागरूकता अभियान के लिये इंदौर शहर में स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांक सिंह और ग्रामीण क्षेत्र के लिये जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग की सहभागिता से जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। इस जागरुकता अभियान के माध्यम से प्रयास किया जाएगा कि मतदान में कम से कम 5 प्रतिशत की वृद्धि हो।
बैठक में श्री सिंह ने सोशल मीडिया इन्फियूसर, एनजीओ, सामाजिक, व्यवसायिक तथा उद्योगिक संगठनों आदि का व्यापक सहयोग लेने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिये प्रत्येक मतदान केन्द्र पर वॉलेंटियर नियुक्त किये जाये। ऐसे मतदान केन्द्र जहां कम से कम 5 प्रतिशत के मतदान की बढ़ोत्तरी हुई है, वहां के वॉलेंटियर को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाये। उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान में नवाचार करने के निर्देश भी दिये हैं।

Next Post

मोदी के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व निर्णय: यादव

Fri Mar 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मंडला,  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शासनकाल की प्रशंसा करते हुए आज कहा कि श्री मोदी के कार्यकाल के दौरान देश में अभूतपूर्व निर्णय लिए गए हैं। डॉ यादव ने यहां […]

You May Like