मारूति सुजुकी ने पेश की नयी डिजायर

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (वार्ता) यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क स्थापित करते हुए आज पेट्रोल और एस सीनजी मॉडल के साथ नई डिजायर पेश की जिसकी एक्स शोरूम शुरूआती आमंत्रण कीमत 6.79 लाख रुपये है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ हिसाशी टेकाउची ने आज यहां इस कार को पेश करते हुये कहा कि मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में सबसे सफल और प्रतिष्ठित ब्रांडों में से एक के रूप में डिजायर ने देश भर में 27 लाख से अधिक ग्राहकों का विश्वास अर्जित किया है। नई डिजायर को इसकी विरासत और बेजोड़ शैली, आराम और विश्वसनीयता की मजबूत नींव पर बनाने के लिए फिर से तैयार किया गया है। अपने प्रगतिशील डिजाइन, आलीशान टू-टोन इंटीरियर और सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स की मेजबानी के साथ नई डिजायर एक विशिष्ट और प्रीमियम अनुभव प्रदान करती है। नेक्स्ट-जेन जेड-सीरीज इंजन के साथ, नई डिजायर भारत की सबसे अधिक ईंधन कुशल सेडान के रूप में अविश्वसनीय मूल्य का वादा करती है।

उन्होंने कहा “ मारुति सुजुकी डिजायर लंबे समय से सेडान सेगमेंट में उत्कृष्टता की पहचान के रूप में खड़ी है और ग्राहकों द्वारा साल-दर-साल भारत की सबसे अधिक बिकने वाली सेडान बनने के लिए चुनी गई है। प्रत्येक पीढ़ी के साथ, इसने बाजार में क्रांति ला दी है और ग्राहकों की अपेक्षाओं को फिर से परिभाषित किया है। नई डिजायर स्टाइलिंग, प्रदर्शन, सुविधाओं और सुरक्षा पर जोर देने के साथ इस स्थायी विरासत का उदाहरण है। प्रगतिशील स्लीक डिज़ाइन और शानदार इंटीरियर के साथ, नई डिजायर आज के महत्वाकांक्षी और सफल व्यक्तियों की आकांक्षाओं के अनुरूप है।”

कंपनी के मार्केटिंग और सेल्स के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी पार्थो बनर्जी ने कहा, “ 27 लाख से अधिक ग्राहकों द्वारा भरोसा की गई, मारुति सुजुकी डिजायर 2008 में लॉन्च होने के बाद से अपने सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली सेडान रही है। ऑल-न्यू डिजायर युवा, महत्वाकांक्षी, ‘थ्राइवर’ के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए अनुभवों की पेशकश करने के हमारे अथक प्रयास का प्रमाण है, जो विशिष्ट विकल्पों के साथ एक बयान देते हैं। नई डिजायर सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से भरी हुई है, जो इसे आधुनिकता और अत्याधुनिक तकनीक का एक आदर्श मिश्रण बनाती है। यह नई पीढ़ी की डिजायर हमारे ग्राहकों को अपनी जीवनशैली को सहजता से बढ़ाने और आत्मविश्वास के साथ सफलता हासिल करने में सक्षम बनाएगी।”

उन्होंने कहा कि नई डिजायर की पांच प्रमुख विशेषताओं में प्रगतिशील डिजाइन, सेगमेंट-फर्स्ट एलईडी क्रिस्टल विज़न हेडलैम्प्स, प्रीमियम और परिष्कृत इंटीरियर, इलेक्ट्रिक सनरूफ शामिल, 360 एचडी व्यू कैमरा है आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि अभी जो आमंत्रण मूल्य रखा गया है वह 31 दिसंबर 2024 तक के लिए है।

Next Post

बंगलादेश ने अफगानिस्तान को दिया 245 रनों का लक्ष्य

Mon Nov 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शारजाह 11 नवंबर (वार्ता) महमुदउल्लाह (98) और कप्तान मेहदी हसन मिराज (66) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर बंगलादेश ने सोमवार को तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में अफगानिस्तान को जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य दिया है। […]

You May Like

मनोरंजन