दोस्तों के साथ खेलने निकले बालक की तालाब में गिरने से मौत 

भोपाल. 10 दिसंबर. खजूरी सड़क इलाके में दस साल के एक बालक की तालाब में गिरने से मौत हो गई. वह दोस्तों के साथ खेलने के लिए तालाब के पास पहुंचा था, तभी हादसे का शिकार हो गया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. पुलिस के मुताबिक बाबी खरे पुत्र विजय सिंह (10) शनि मंदिर के पास भौंरी में रहता था और चौथी कक्षा में पढ़ता था. सोमवार की शाम को वह मोहल्ले के दोस्तों के साथ खेल रहा था. खेलते समय तीन बच्चे नगर निगम की मल्टी के पास पहुंच गए. मल्टी के कुछ ही दूरी पर तालाब है, जिसमें करीब चालीस फीट पानी भरा हुआ है. यहां पैर पिसलने के कारण बाबी तालाब में जा गिरा. दोस्तों ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिजन पहुंचे, लेकिन कुछ कर नहीं पाए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद बालक को तालाब से बाहर निकाला गया. घटना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. वह मानने को तैयार नहीं थे, कि बाबी की मौत हो गई है. पुलिस बालक को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. बुधवार को पीएम के बाद लाश परिजन को सौंप दी गई है.

00000000

आग से झुलसी बुजुर्ग महिला की मौत

भोपाल, 10 दिसंबर. गोविंदपुरा इलाके में आग से झुलसी एक बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर बगैर पीएम कराए लाश परिजन को सौंप दी है. पुलिस के मुताबिक गौतम नगर निवासी प्रभा देवी (85) करीब सवा महीने पहले दीपक से आरती कर रही थी, तभी उनकी साड़ी के पल्लू में आग लग गई थी. आग लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गई थी. परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई और उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. उम्रदराज होने के कारण प्रभा की हालत में सुधार नहीं हो रहा था. सोमवार देर रात उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Post

टायलेट क्लीनर पीने वाली महिला की मौत 

Tue Dec 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 10 दिसंबर. सूखी सेवनिया इलाके में टायलेट क्लीनर पीने वाली महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला ने अपने मृत्युपूर्व कथनों में धोखे से टायलेट क्लीनर पीने की बात कही थी. पुलिस ने मर्ग […]

You May Like

मनोरंजन