शहडोल, 10 दिसम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के शहडोल में जिला प्रशासन ने दो आरोपियों को उनके अपराधिक गतिविधियों के मद्देनजर छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है।
कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने शहडोल नगर के दो आरोपियों उनके आपराधिक गतिविधियों के कारण कल जिला बदर कर दिया है। जिला प्रशासन ने जुनैद खान और दुर्गेश द्विवेदी को छह माह के लिए शहडोल और शहडोल से लगे 4 जिलों सीधी ,उमरिया, मैहर और अनूपपुर में प्रवेश से रोका है। इन दोनों आरोपियों का राज्यपाल के कार्यक्रम में तख्ती दिखाकर कार्यक्रम में शान्तिभंग करने का भी आरोप है।