साइबर ठगी के अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

मंडला, 10 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मंडला जिले की पुलिस ने साइबर अपराध के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरोह के तीन सदस्यों को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया। यह गिरोह व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लोगों को फर्जी ऐप पर ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर ठगी करता था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अब तक की जांच में यह सामने आया है कि गिरोह ने 16 राज्यों में लगभग सात करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। दरअसल, बम्हनी बंजर थाना के अंजनिया पुलिस चौकी में एक आवेदक ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए प्रेरित किया गया। फर्जी ऐप के जरिए आवेदक के पिता के रिटायरमेंट फंड से 17 लाख रुपये श्री बालाजी ट्रांसपोर्ट के नाम पर एक खाते में जमा कराए गए। ऐप पर प्रारंभ में निवेश को बढ़ता दिखाया गया, लेकिन बाद में अकाउंट में पैसा माइनस दिखने लगा। इस धोखाधड़ी का अहसास होने पर आवेदक ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया।
मंडला पुलिस की साइबर सेल ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल और जेमिस/समन्वय पोर्टल का उपयोग कर ठगों की गतिविधियों का पता लगाया। तकनीकी विश्लेषण के आधार पर विशेष टीम गुजरात के अहमदाबाद, गांधीनगर, राजकोट और मेहसाणा में रवाना हुई। वहां की स्थानीय पुलिस और मुखबिरों की सहायता से टीम ने गिरोह के तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके नाम विशाल झाला निवासी गांधीनगर गुजरात, लक्ष्मण ठाकौर निवासी गांधीनगर, गुजरात और नीरव पोपट निवासी अहमदाबाद गुजरात बताए गए हैं।
गिरोह व्हाट्सएप ग्रुप पर लोगों को जोड़कर फर्जी ऐप के जरिए आकर्षक मुनाफा दिखाता था। निवेशकों को आईपीओ खरीदने का झांसा देकर उनके बैंक खातों में पैसे जमा कराए जाते थे। ये ठग फर्जी बैंक अकाउंट और चेकबुक का इस्तेमाल करते थे, जिन पर पहले से हस्ताक्षर ले लिए जाते थे। गिरोह बड़े शहरों में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर ठगी करता था।
यह गिरोह 16 राज्यों दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, केरल, कर्नाटक, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, बिहार, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में सक्रिय था।

Next Post

नाबालिग को मिली सहायता राशि के गबन मामले में चार के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Tue Dec 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बड़वानी, 10 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के अंजड़ में एक नाबालिग के पिता की मृत्यु के बाद कर्मकार योजना के तहत दी गई राशि का 25 बार अंगूठे लगवा कर गबन कर लेने के मामले […]

You May Like