भोपाल, 23 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी में मादक पदार्थ रखे जाने से जुड़ी खबरों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज कहा कि प्रदेश सरकार माफिया के आगे नतमस्तक है और सरकार ड्रग्स माफिया को रोकने में पूरी तरह असफल साबित हुई है।
श्री पटवारी ने एक्स पोस्ट में कहा, ”दिल्ली-मुंबई में 646 किलो हेरोइन पकड़ी गई, जो मध्य प्रदेश के शिवपुरी से पूरे देश में सप्लाई हो रही थी। इस जब्ती ने फिर साबित कर दिया है कि मध्य प्रदेश में ड्रग्स माफिया का आतंक चरम पर है, और भाजपा सरकार इसे रोकने में पूरी तरह विफल रही है। आए दिन बाहरी एजेंसियाँ प्रदेश में ड्रग्स माफिया के नेटवर्क का भंडाफोड़ कर रही हैं, लेकिन प्रदेश सरकार माफिया के आगे नतमस्तक हो चुकी है। एक तरफ इनके एक मंत्री के करीबी ड्रग्स रैकेट में पकड़े जाते हैं, वहीं दूसरे मंत्री मंच से कहते हैं, “मुझे अच्छी तरह पता है कि यह ड्रग्स कहाँ बनता है और कहाँ बिकता है।” फिर भी मुख्यमंत्री जी ने ड्रग्स माफिया पर कोई लगाम नहीं लगाई। सरकार की इस ड्रग्स माफिया के साथ साँठगाँठ उजागर हो रही है।”
उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब प्रदेश पूरे देश में नशे की सप्लाई का केंद्र बन रहा है, और सरकार आँखें मूंदकर बैठी है। राज्य सरकार ने हर घर रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन हर घर को सिर्फ नशा दे रही हैं।
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने इस सप्ताह नशे के एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है, जिन्होंने कथित तौर पर अपना केंद्र मध्यप्रदेश को बना रखा था। इस टीम ने खुलासा किया है कि विदेशों से मादक पदार्थ मंगवा कर इस खेप को मध्यप्रदेश के शिवपुरी में गोदाम में रखा जाता और वहां से फिर देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा जाता था।
इसके पहले इस महीने की शुरुआत में राजधानी भोपाल और प्रदेश के गुजरात से लगे आदिवासी अंचल झाबुआ में भी नशे के कारखाने पकड़े जा चुके हैं, जहां से भारी मात्रा में मादक पदार्थ और उससे जुड़ा कच्चा माल बरामद हुआ था।