पुलिस की घेराबंदी, दूसरी मंजिल से कूदा गैंगस्टर का गुर्गा, टूटा पैर

गैंग के सरगना सारंग ने गुर्गों से चलवाई गोलियां, पांचों आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

जबलपुर। तिलवारा थाना अंतर्गत संजय उपाध्याय 30 वर्ष निवासी ग्राम रमनगरा पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया हैं। हमला गैंगस्टर संजू उर्फ सारंग ने गुर्गों से गोलियां चलवाई थी। गैंगस्टर समेत पकड़े गए साथियों से पुलिस ने  दो पिस्टल, दो कारतूस, छह चाकू जब्त किए हैं। आरोपियों की जब गिरफ्तारियों के लिए छापेमारी चल रह थी तब पुलिस ने पुरवा रोड में घेराबंदी की थी। इस दौरान  को देखकर अनुज खटीक पुलिस को आता देख दूसरी मंजिल से कूद गया था जिसके पैर टूट गए। जिसके जिसके कब्जे से भी देशी पिस्टल, कारतूस जब्त किए गये हैं।   विदित हो कि 10 नवम्बर को रमनगरा स्थित खेरमाई मंदिर के चबूतरा पर संजय उपाध्याय 30 वर्ष निवासी ग्राम रमनगरा में बाइक सवार अनुज खटीक और अनुज का साथी ने फायरिंग की थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू की।

 

डिंडोरी से काला को दबोचा, उगले राज

टीआई बृजेश मिश्रा ने बताया कि पतासाजी के दौरान जानकारी मिली कि अंकुश उर्फ काला धार्वे डिण्डोरी भाग गया है। डिण्डेारी में दबिश देते हुये अंकुश उर्फ काला धार्वे को पकडा गया पूछताछ करने पर अंकुश उर्फ काला ने 4141 गैंग से सरगना संजू सारंग के कहने पर अनुज खटीक, ऋषभ पटेल के साथ उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी की निशादेही में घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल,1 कारतूस सहित जप्त करते हुये अन्य आरोपियों की तलाश की गयी।

घाट में काट रहे थे फरारी

आरोपी अऩुज खटीक से संजू सारंग के बारे में पूछताछ की गयी जिसने संजू सांरग के तिलवारा घाट के आसपास अपने 4141 गैंग के गुर्गौ के साथ छिपे रहकर फरारी काटना बताया, तत्काल बताये स्थान पर दबिश देते हुये घेराबंदी कर आऱोपी संजू सारंग, साथी इल्लू तिवारी एंव शुभम पण्डित को चाकू के साथ रंगे हाथ पकडा गया । आरोपी संजू सांरग से घटना में प्रयुक्त होण्डा साईन मोटर सायिकल को जप्त किया गया।

सभी पर दर्ज है अनेकअ पराध

उल्लेखनीय है कि पकड़े गये सभी आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के है। संजू उर्फ सांरग उर्फ संजय अहिरवार के विरूद्ध 20 से अधिक गंभीर अपराध लूट, हत्या का प्रयास, मारपीट, अवैध शराब, अवैध हथियार के दर्ज है। जबकि अनुज खटीक के विरूद्ध 16, इलु उर्फ हिमांचल तिवारी के विरूद्ध 15 से अधिक, अंकुश काला के विरूद्ध  5 से अधिक, शुभम पंडित के विरूद्ध 5 अपराध दर्ज हैं।

Next Post

किसानों और जनप्रतिनिधियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में शामिल करें: कमिश्नर

Wed Nov 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email किसानों को तीन फसली खेती के लिए प्रेरित करें: कमिश्नर नवभारत न्यूज रीवा, 13 नवम्बर, कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने कृषि आदानों की समीक्षा की. कमिश्नर ने कहा कि रीवा और […]

You May Like