जयपुर, (वार्ता) राजस्थान के जयपुर में अग्रवाल वैश्य जागरूक मंडल समिति देवी नगर के तत्वाधान में आठवें अग्र महिला क्रिकेट लीग (एएमपीएल-2025) का आयोजन 22 से 29 दिसंबर तक आयोजित किया जायेगा।
समिति के अध्यक्ष सुरेश लश्कारी ने बताया कि रेलवे ग्राउंड, गणपति नगर में आयोजित किया जाने वाली इस लीग की ट्रॉफी का अनावरण आज मुख्य संरक्षक, सुबोध सिंघल. संरक्षक रामस्वरूप मोर. शिवहरी अग्रवाल एवं अग्रवाल समाज की महिला टीमों द्वारा किया गया।
एएमपीएल-2025 मे जयपुर की विभिन्न अग्रवाल समाज की 12 महिला टीमें भाग लेने की उम्मीद है।