रियलमी ने लांच किया 13 सीरीज़ 5जी स्पीड ट्रायो

लखनऊ, (वार्ता) लोकप्रिय ब्रांड, रियलमी ने अपनी नंबर सीरीज़ में रियलमी 13 सीरीज़ 5जी का लॉन्च किया है।

कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन उद्योग में अब तक की सबसे तेज स्पीड प्रदान करेगा। इसमें डायमेंसिटी 7300 एनर्जी 5जी चिपसेट, 80 वॉट के अल्ट्रा चार्ज और 256जीबी डायनामिक रैम एक्सपैंशन + 256जीबी रोम के साथ शक्तिशाली स्पीड का कॉम्बिनेशन है। रियलमी 13 सीरीज़ 5जी का लॉन्च 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे होगा।

नई सीरीज़ में यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 एनर्जी 5जी चिपसेट के साथ पहला स्मार्टफोन है। यह एडवांस्ड 4एनएम प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित है, जो सुगम मल्टीटास्किंग और गेमिंग के अनुभव के लिए बेहतरीन पॉवर एवं एफिशियंसी प्रदान करता है। पिछले मॉडलों के मुकाबले यह चिपसेट 30 प्रतिशत ज्यादा एनर्जी एफिशियंसी प्रदान करती है। इस स्मार्टफोन में दमदार परफॉर्मेंस और कम से कम पॉवर कंज़ंप्शन के साथ स्थिर और सुगम हाई-फ्रेम-रेट गेमिंग प्राप्त होती है।

इसमें बेहतरीन मैमोरी कॉन्फिगुरेशन के साथ डायमेंसिटी चिपसेट दिया गया है। यह सीरीज़ 26जीबी तक की डायनामिक रैम (12जीबी फिज़िकल + 14जीबी वर्चुअल) और 256जीबी स्टोरेज प्रदान करती है, जो अपनी श्रेणी में सबसे विशाल है। इस रैम द्वारा ऐप्स बहुत तेजी से लॉन्च होते हैं और मल्टीटास्किंग बहुत आसान बन जाती है। यह 32 तक बैकग्राउंड ऐप्स आसानी से संभाल सकता है।

Next Post

आवारा पशुओं को कांजी हाउस और गौशाला भेजा

Thu Aug 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like