ग्वालियर। ग्राम खेड़ी डवरिया में किसान लखनसिह के लूसन के खेत में दबंग जबरन पानी भर रहे थे। यह देखकर किसान ने दबंगों को रोका तो पूर्व सरपंच अमर सिंह कमल सिंह लोकेन्द्र सिंह इन्द्र सिंह गालियां देते हुए किसान लखन सिंह को जान से मारने के प्रयास से लाठियां लेकर पीछे दौड़े ऐसे में किसान ने गांव की तरफ भागकर अपनी जान बचाई। फरियादी का कहना है कि दबंगों का मेरी निजी भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। उनके पास लाइसेंसी हथियार भी है मुझ पर कभी भी हमला किया जा सकता है मैं और मेरा परिवार दहशत में है ऐसे में दबंगों के हथियार ज़ब्त कर पुलिस को कार्यवाही करनी चाहिए। फिलहाल पुलिस ने बीएनएस की धाराओं 296, 351(2), 3(5) के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
You May Like
-
8 months ago
निडर होकर मतदान करने की अपील की राजन ने
-
3 months ago
दो कांग्रेस पार्षद भाजपा में शामिल
-
3 months ago
स्वच्छ भारत दिवस-2024 कार्यक्रम में भाग लेंगे मोदी