० कलेक्टर सीधी के निर्देश पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तीन दर्जन से अधिक वाहनों के खिलाफ की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही
सीधी 9 दिसम्बर। आखिर ओव्हरलोड रेत वाहनो के खिलाफ कार्यवाई शुरू हो गई है। कलेक्टर सीधी के निर्देश पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तीन दर्जन से अधिक वाहनों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाई की गई।
कलेक्टर सीधी स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार पूरे जिले में राजस्व, पुलिस एवं खनिज अमले के द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के जांच हेतु दिनांक 7 सितम्बर 2024 से 9 दिसम्बर 2024 के मध्य संयुक्त रूप से मुहिम चलाकर कार्यवाई की गई है। यह कार्यवाई सीधी जिले के थाना एवं चौकी स्तर पर अभियान चलाकर की गई ओव्हरलोड खनिज परिवहन में लगे वाहनों पर विशेष नजर रखी गई थी। कार्यवाई के दौरान सिंगरौली जिले की रेत खदानों से 26 वाहन, छत्तीसगढ़ में हरचोखा स्थित रेत खदान से 3 वाहन, जिला शहड़ोल स्थित रेत खदानों से 10 वाहन तथा खनिज बाक्साइड का एक वाहन एवं गिट्टी खनिज का एक वाहन अभिवहन पारपत्र में अनुमत्त मात्रा से अधिक खनिज का परिवहन करते पाये जाने पर साथ ही एक ट्रैक्टर व हाइवा में क्रमश: रेत व गिट्टी का बिना अभिवहन पारपत्र प्राप्त किये परिवहन करते पाये जाने पर कार्यवाई की गई। पकड़े गये सभी वाहनों को म.प्र. खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत जब्त किया जाकर विभिन्न नजदीकी थाना/चौकियों में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। जब्त वाहनों के विरूद्ध प्रकरण खनिज नियम के तहत पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाई हेतु कलेक्टर सीधी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
००
नवभारत ने प्रमुखता से उठाया था मामला
जिले से ओव्हरलोड होकर गुजरने वाले रेत परिवहन में लगे ट्रकों के मामले को नवभारत ने 26 अक्टूबर 2024 को शीर्षक रेत के ट्रकों पर नहीं लागू होता ओव्हरलोड का नियम प्रकाशित किया था। उक्त खबर को जिला कलेक्टर द्वारा गंभीरता से लेते हुये इस पर कार्यवाई के निर्देशित दिये थे।
००
रेत कारोबारी ट्रांसपोटरों में मचा हडक़म्प
कलेक्टर सीधी के निर्देश पर खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर जो जांच कार्यवाई शुरू हुई है इससे रेत कारोबारी ट्रांसपोटरों में हडक़म्प मच गया है। खनिज के परिवहन में लगे अधिकांश वाहन ओव्हरलोड होकर ही गुजरते हैं वहीं इनके अभिवहन रसीद में भी गोलमाल की जाती है।
००
इनका कहना है
कलेक्टर सीधी के निर्देशानुसार राजस्व ए पुलिस एवं खनिज अमले के द्वारा खनिज के अवैध उत्खनन एवं ओव्हर लोड वाहनों के खिलाफ शुरु हुई कार्यवाही सतत् जारी रहेगी।
ए.के.राय, खनिज अधिकारी सीधी
०००००००००००००