कट मारने का आरोप लगाकर बदमाशों ने लूटा ट्रक

पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा, 3 गिरफ्तार

ट्रक और स्टेपनी समेत 15 लाख का माल बरामद

भोपाल, 28 जुलाई. सूखी सेवनिया इलाके में बाइक सवार तीन बदमाश कट मारने का आरोप लगाकर एक ट्रक और ड्रायवर का मोबाइल फोन लूटकर भाग निकले. पुलिस ने घटना के 48 घंटे के भीतर बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटा गया ट्रक, मोबाइल फोन और टायर समेत करीब 15 लाख रुपये का माल बरामद कर लिया है. गिरोह के सरगना के खिलाफ पूर्व से चोरी और लूटपाट के 38 और दूसरे के खिलाफ 13 अपराध दर्ज हैं. एसपी देहात प्रमोद कुमार सिन्हा ने बदमाशों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. पुलिस के मुताबिक बलवंत सिंह पटेल (48) ग्राम खैरखेड़ी थाना हाटपिपलिया जिला देवास का रहने वाला है और ट्रक ड्रायवरी करता है. बलवंत ने पुलिस को बताया कि बीती 24 जुलाई की रात करीब साढ़े सात बजे वह बंगरसिया स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी से छह चक्का आयसर ट्रक लेकर पीथमपुर जिला धार के लिए रवाना हुआ था. रास्ते में बायपास कान्हासैया के आगे मोटर सायकिल पर सवार दो युवकों ने उसे रुकने का इशारा करते हुए बोला कि तुम कट मारकर आए हो. बलवंत कुछ समझ पाता, इसके पहले बाइक सवार तीसरे युवक ने बीजासेन फार्म हाउस के पास रात करीब पौने 9 बजे बाइक आगे लगाकर ट्रक को रोक लिया. ट्रक के रुकते ही बदमाशों ने कालर पकड़कर उसे नीचे खींच लिया और जेब में रखा मोबाइल फोन छीन लिया. उसके बाद दूसरे युवक ने चाबी छीनकर ट्रक में चढऩे लगा. बलवंत ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन एक युवक ट्रक स्टार्ट कर चल दिया, जबकि उसके दोनों साथी अपनी-अपनी मोटर सायकिलों पर बैठकर भाग निकले. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया था. पुलिस ने 48 घंटे में किया वारदात का खुलासा मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी देहात प्रमोद कुमार सिन्हा ने बदमाशों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. उसके बाद सूखी सेवनिया और बिलखिरिया थाने के साथ सायबर क्राइम ब्रांच की विशेष टीम गठित कर बदमाशों की तलाश में लगाया गया. मार्ग मेें लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने तथा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने अगले दिन लूटा गया ट्रक झागरिया और बावडिय़ा खुर्द के बीच लावारिस हालत में बरामद कर लिया. ट्रक में लगे दो टायर ड्रम समेत गायब थे. टायर बेचने की तलाश में पकड़ाए बदमाश बदमाशों की तलाश में लगी टीम को सूचना मिली कि झागरिया घाटी के पास तीन व्यक्ति सस्ते दामों पर ट्रक के टायर बेचने की फिराक में घूम रहे हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने ट्रक लूटने की बात स्वीकार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से ट्रक से चोरी किए गए टायर, वारदात में प्रयुक्त दो मोटर सायकिलें और लूटा गया मोबाइल भी जब्त कर लिया है. गिरफ्तार हुए बदमाशों के नाम मो. रफीक उर्फ बबलू उर्फ रफीक काला (50) निवासी औबेदुल्लागंज रेलवे स्टेशन के सामने रायसेन, गोलू उर्फ मनोज उर्फ दौलतराम यादव (38) निवासी कटी घाटी के पास खानपुरा मंडीदीप और देवकरन गुर्जर (31) निवासी खिरिया मोहल्ला मंडीदीप जिला रायसेन बताया गया है. 00000000000

Next Post

गर्जन के साथ झमाझम बारिश

Sun Jul 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सूर्यदेव ने नहीं दिए दर्शन, सुबह से लगी बारिश की झड़ी   जबलपुर। सावन में बारिश की झड़ी लगी हुई है। सक्रिय मौसम प्रणालियों के असर से रविवार को मौसम की रंगत बदली रही। सुबह से ही […]

You May Like