पूरा सामान जलकर राख, लाखों का हुआ नुकसान
शहडोल : सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बोडरी गांव के अतरिया टोला में स्थित पिंटू तिवारी की किराना दुकान में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते इस आग पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आसपास खड़े लोग मौके पर दौड़ पड़े और मामले की जानकारी पुलिस के साथ-साथ दमकल कर्मियों को दी गई। जानकारी लगने के बाद पुलिस तो मौके पर पहुंच गई, लेकिन दमकल वाहन मौके पर नहीं पहुंचा।
स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। पिंटू तिवारी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग से उसका लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। दुकान में रखा किराना का सामान एवं गल्ला जलकर राख हो गया। दमकल वाहन मौके पर नहीं पहुंचने से आग बुझा पाने में हम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। आस पड़ोस के लोग अपने घरों से पानी लेकर एवं बोर के पाइप लेकर दुकान पर दौड़े और आग को बुझाया गया है।