नयी दिल्ली 19 सितंबर (वार्ता) देश की प्रमुख इस्पात उत्पादक कंपनी जिंदल इंडिया लिमिटेड ने अपनी मौजूदा सालाना उत्पादन क्षमता में 60 फीसदी यानि छह लाख मीट्रिक टन के विस्तार के लिए 1500 करोड़ रुपये के निवेश की आज घोषणा की।
कंपनी ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि उसकी मौजूदा उत्पादन क्षमता 10 लाख मीट्रिक टन सालाना है। उत्पादन क्षमता विस्तार वित्त वर्ष 2025 में शुरू होगा और वित्त वर्ष 2026 तक पूरा हो जाएगा। इसके तहत कोटेड फ्लैट प्रोडक्ट्स, पाईपों एवं क्रैश बैरियर्स पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा। क्षमता विस्तार के तहत कोटेड फ्लैट उत्पाद के लिए नई लाईन्स शामिल की जाएंगी, जिससे कंपनी अपने मौजूदा उत्पादों की उत्पादन क्षमता को बढ़ा सकेगी। नए सेगमेन्ट जैसे सोलर एवं होम अप्लायन्सेज़ में अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी। ये सभी प्रयास आयात पर निर्भरता कम करने तथा इनोवेशन और विकास के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया, “हमारा विस्तार इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास को बढ़ावा देने के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है। देश के तेज़ी से बढ़ते राजमार्ग नेटवर्क को ध्यान में रखते हुए जिंदल इंडिया महत्वपूर्ण सुरक्षा अवयवों जैसे क्रैश बैरियर्स पर विशेष रूप से फोकस करती है। हमने देश के विभिन्न हिस्सों में विस्तार करने, विभिन्न प्रोडक्ट्स जैसे कलर कोटेड शीट्स में अपनी क्षमता को और मजबूत बनाने तथा सोलर जैसे नए सेगमेन्ट में हमारे उत्पाद पोर्टफोलियो को बढ़ाने का लक्ष्य रखा है, जहां हमारे उत्पाद का इस्तेमाल सोलर माउन्टिंग संरचनाओं के निर्माण में किया जा सकता है।”