बायोलॉजी के बहाने दिखाता था अश्लील वीडियो
नाबालिग से छेड़छाड़ और बड़ी से किया दुष्कर्म
भोपाल, 8 दिसंबर. राजधानी के छोला मंदिर इलाके में एक ट्यूशन टीचर द्वारा चचेरी बहनों के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपी टीचर बायोलॉजी पढ़ाने के बहाने बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखाता था और प्रैक्टिकल करने के लिए दबाव बनाता था. बच्ची ने जब ट्यूशन जाने से इंकार किया तो मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी जोन क्रमांक-4 जितेंद्र सिंह पवार ने बताया कि इलाके में रहने वाली 14 साल की बच्ची आठवीं कक्षा में पढ़ती है. उसकी 20 साल की चचेरी बहन बारहवीं की छात्रा है. दोनों बच्चियां 40 साल के वीरेंद्र नामक युवक के पास ट्यूशन पढऩे जाती थी. वीरेंद्र सभी विषयों की कोचिंग क्लास लेता है. पिछले दिनों बीस साल की बच्ची ने कोचिंग जाने से इंकार कर दिया तो परिजनों ने उससे पूछताछ की. इस पर बालिका ने बताया कि पिछले दो महीने से टीचर बायोलॉजी पढ़ाने के बहाने उसे अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़छाड़ कर रहा है और एक बार दुष्कर्म भी किया है. इसके बाद परिजनों ने जब छोटी बच्ची से पूछताछ की तो उसने बताया कि बीते अप्रैल महीने से उसके सात टीचर वीरेंद्र इस प्रकार की हरकत कर रहा है. उसके बाद घरवाले दोनों बच्चियों को लेकर थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने दोनों बच्चियों की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया. भागने से पहले पुलिस ने दबोचा पुलिस ने इस मामले में देर रात आरोपी टीचर वीरेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया था. रिपोर्ट दर्ज होने की भनक लगने पर वह घर से भाग पाता, उसके पहले ही पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया. आरोपी जिस मकान में रहता है, वहीं पर ट्यूशन क्लास लेता है. वह दोनों बच्चियों को क्लास खत्म होने के बाद एक्सट्रा क्लास के नाम पर रोक लिया करता था. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी ने और कितनी बच्चियों के साथ इस प्रकार की हरकत की है.