शराब के नशे में प्रधानाध्यापक का वीडियो वायरल होते ही निलंबन

नवभारत न्यूज

रीवा, 8 दिसम्बर, रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल जवा में पदस्थ प्रधानाध्यापक का शराब के नशे में झूमते हुए विद्यालय पहुंचने का एक वीडियो रविवार को वायरल हुआ. जिसके बाद कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के निर्देश दिये है. दरअसल यह वीडियो पुराना है.

शराब के नशे में प्रधानाध्यापक मुन्नालाल का वीडियो वायरल होने के बाद डीईओ ने संकुल प्राचार्य हरिमणि त्रिपाठी को विद्यालय का निरीक्षण करने के निर्देश दिये थे. जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर संकुल प्राचार्य ने मौके पर विद्यालय में पहुंचकर जांच की तो पता चला टीचर ने नशे में जमकर हंगामा किया था. इस मामले में संकुल प्राचार्य ने मौके पर उपस्थित लोगों से बयान लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को प्रतिवेदन प्रेषित किया है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उधर जिला शिक्षा अधिकारी से पहले कलेक्टर ने शराबी शिक्षक को निलंबित कर दिया है. बताया गया कि जिले में शराबी शिक्षक से जुड़ा यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी शराबी शिक्षक के वीडियो वायरल हो चुके हैं.संकुल प्राचार्य हीरामणि त्रिपाठी ने बताया कि शराबी शिक्षक आए दिन शराब के नशे में स्कूल पहुंचता है और स्कूल के अन्य शिक्षकों और बच्चों से अभद्रता करता है. उसने मेरे साथ भी अभद्रता की. शराबी शिक्षक के इस तरह हरकतों से स्कूल में भय का माहौल निर्मित हो गया. बच्चे स्कूल आने में डरने लगे हैं.

कलेक्टर बोलीं- शिक्षक गरिमा वाला पद

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि जवा में पदस्थ एक शिक्षक का शराब के नशे में वीडियो सामने आया है. उनका व्यवहार काफी खराब नजर आ रहा है. शिक्षक का पद बेहद ही मर्यादा और गरिमा रखता है. इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है. आगे भी शिक्षक पद की गरिमा को कलंकित करने वाले या शराब के नशे में आने वाले शिक्षकों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

Next Post

हार्डवेयर दुकान में की थी चोरी, 7 आरोपियों में माल खरीददार भी गिरफ्तार

Sun Dec 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खरगोन। दो दिन पहले जिले के एक हार्डवेयर दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में चोरी का माल खरीदने वाले सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, […]

You May Like