रतलाम, 08 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के रतलाम शहर की माणकचौक पुलिस ने तीन बच्चों के साथ मारपीट कर उनसे धार्मिक नारे लगवाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग होने के कारण आरोपी को बाल न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया।
इस मामले का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद अनेक लोग माणकचौक थाने पहुंचे थे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद कल
सोलह वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया। इस घटनाक्रम का वीडियो बनाने वाले की तलाश की जा रही है।