मुश्किल से शवदाह कर पा रहे क्षेत्रवासी
छपारा (सिवनी): नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरी कलां के बैंनगंगा नदी किनारे रनबन टोला के पास स्थित मौक्षधाम पर कांटेदार झाड़ियां और खरपतवार प्रबंधन नहीं किए जाने से विषैले जीव का खतरा बना रहता है साथ ही पानी की व्यवस्था नहीं होने से दिवंगत के अंतिम संस्कार में पहुंचे परिजनों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है देवरी कलां के निवासियों के द्वारा आरोप लगाया गया है कि जब उनका गांव नगर परिषद में सम्मिलित हुआ है तब से गांव में कोई भी मूलभूत सुविधाएं नहीं उपलब्ध कराई जा रही हैं.
जबकि ग्राम पंचायत के समय गांव में इस तरह की अव्यवस्था कभी देखने को नहीं मिला करती थी अनेकों बार गांव के वासियों द्वारा समस्या का संज्ञान परिषद कार्यालय में कराया गया है परन्तु बावजूद समाधान नहीं किया जा रहा है जिसपर ग्राम वासियों के द्वारा मौक्षधाम की कुछ कांटे वाली झाड़ियों को साफ कर किसी तरह दिवंगतों के अंतिम संस्कार क्रिया को किया जा रहा है देवरी कलां वासियों ने समस्या को लेकर जल्द से जल्द परिषद से मौक्षधाम पर साफ-सफाई एवं पानी के लिए ट्यूबवेल की व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई है।