इंदौर: विजय नगर थाना क्षेत्र के एमपीबी पावर हाउस के पिछे रहने वाले एक परिवार के घर में खड़े वाहनों में किसी अज्ञात आरोपी ने आग लगा दी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी.विजय नगर थाना क्षेत्र के सीएच 74 सी. में रहने वाले 39 वर्षीय विजय पिता बलदेव प्रसाद ने पुलिस को बताया कि कोई अज्ञात बदमाश ने उनके घर में रखी रायल इन्फील्ड, ब्लेक कलर की एक्टिवा में किसी अज्ञात आरोपी ने आग लगा दी.
मैं जब सुबह 5.15 बजे करीबन देखा तो मेरी मोटरसाईकिल तथा एक्टिवा जली हुई हालत में दिखाई दी तब मैने पडौसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जिसमें दिखाई दे रहा है. पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की.