चोर को पकड़ा तो अँगूठा चबाकर खा गया, ग्वालियर रेलवे स्टेशन की घटना

ग्वालियर: ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पॉकेट मार कर भागे चोर को पकड़ना यात्री को भारी पड़ गया। पकड़ छुड़ाने के लिए यह चोर यात्री का अँगूठा चबाकर ही खा गया। पूरे मामले में रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था की ढील पोल सामने आई है। लगभग 5 मिनट तक घटनाक्रम चलता रहा। पीड़ित यात्री को बचाने और चोर को पकड़ने कोई पुलिस कर्मी नहीं आया। ग्वालियर के मुरार इलाके के रहने वाले राजू बाथम अपने साथी छोटू के साथ डबरा रेलवे स्टेशन से ग्वालियर आ रहे थे, इस दौरान ट्रेन से उतरते ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर शातिर चोर ने राजू की जेबकाट कर उसका पर्स चुरा लिया।

राजू बाथम ने दौड़कर उस जेब कतरे चोर को पर्स के साथ रुपये गिनते हुए पकड़ लिया। इस दौरान चोर ने राजू बाथम की पकड़ से बचने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, राजू बाथम ने उस पर पकड़ मजबूत करते हुए उस पीटने की कोशिश की और जैसे ही अपना हाथ उसके चेहरे के करीब पहुंचाया वैसे ही उस खूँखार वहशी चोर ने राजू बाथम का अंगूठा अपने मुंह में पकड़ कर काटा लिया और अंगूठे को चबाकर खा गया।

राजू ने चोर को पड़कर जीआरपी को सौंप दिया, वही इलाज के लिए वह ग्वालियर के शासकीय ट्रॉमा सेंटर पहुंचा जहां उसका इलाज चल रहा है।
ग्वालियर जीआरपी थाना के पुलिस अधिकारी जमर सिंह का कहना है कि राजू बाथम द्वारा चोरी का आरोप लगाते हुए एक युवक को पकड़ा है, मामले की जांच की जा रही है। क्योंकि दोनों के बीच हाथापाई भी हुई थी ऐसे में इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि यह मामला चोरी का है या फिर कोई और बजह भी इसके पीछे रही है।

Next Post

यादव ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

Sat Dec 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पचमढ़ी: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज पचमढ़ी स्थित राजभवन और रविशंकर भवन (मुख्यमंत्री आवास) का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने भवन परिसर में […]

You May Like