पात्रता एप से खुद जानो..योजनाओं का लाभ मिलेगा या नहीं

  • फिलहाल 10 विभागों की 37 योजनाएं, सभी विभागों की योजनाएं शीघ्र
  • श्रम संगठन, पंचायत प्रतिनिधि जनहित में करें उपयोग : पटेल

नवभारत प्रतिनिधि

भोपाल, 27 जुलाई. राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी अब पात्रता एप से आसानी से मिल सकेगी. इससे आसानी से पता लग जाएगा कि यदि पात्रता है, तो लाभ पाने के लिए आवेदन कैसे, कहां और किन दस्तावेज के साथ करने होंगे? पात्रता एप के उपयोग से अब लोगों को सरकारी दफ्तरों में योजनाओं से संबंधित सामान्य जानकारी पाने के लिए चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देने वाले सक्रिय लोगों से भी छुटकारा मिल जाएगा. इस ऐप में फिलहाल 10 विभागों की 37 प्रकार की योजनाओं की जानकारी शामिल है. जल्दी ही सभी विभागों की योजनाओं को इस ऐप पर लाया जाएगा और इसे सभी विभागों की वेबसाइट से जोड़ा जाएगा.

पंचायत, ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि पात्रता ऐप में सबसे ज्यादा योजनाओं की जानकारी श्रम और स्वास्थ्य, जनमन आवास और व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की है. उन्होंने संगठनों, संस्थाओं और पंचायत राज प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे एक सुलभ संदर्भ के रूप में पात्रता एप का उपयोग कर सामान्य नागरिकों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाएं.

आम नागरिकों के लिए तैयार किया ये ऐप

उल्लेखनीय है कि पात्रता एप ग्वालियर जिला प्रशासन की पहल पर आम नागरिकों के लिए से तैयार किया गया है. यह एक एंड्रॉयड आधारित एप्लीकेशन है, जिसे आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसका उपयोग करने वाला नागरिक यह जान सकेगा कि उसे योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहां आवेदन करना है? उसका आवेदन एप्लीकेशन के माध्यम से संबंधित विभाग को मिल जाएगा. सामान्य रुप से ऑनलाइन प्लेटफार्म और वेब पेज पर योजनाओं की जानकारी उपलब्ध रहती है. इसके बावजूद आम नागरिकों की पहुंच नहीं बन पाती. सम्बन्धित विभाग भी लाभार्थियों तक निरंतर सूचना सम्पर्क नहीं बना पाते. सबसे अधिक परेशान बुजुर्ग और दिव्यांग होते है, इस प्रकार सूचना संपर्क टूटने से योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देने वाले लोग सक्रिय हो जाते हैं. इस पात्रता एप का उपयोग कर अब कई प्रकार की बाधाएं दूर हो जाएंगी.

इस तरह पात्रता ऐप का करें उपयोग

पात्रता एप का उपयोग लॉगिन करके या बिना लॉगिन से किया जा सकता है. इसे गूगल एप स्टोर से डाऊनलोड किया जा सकता है. इसमें निर्धारित 10 सामान्य जानकारी देने पर संभावित योजनाओं के संबंध में पात्रता की जानकारी मिल सकेगी है. इसमें योजना से संबंधित कार्यालय का पता और ईमेल दोनों दिए गए हैं. एप्लीकेशन में पात्रता के मापदंड दिए हैं और लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज की सूची दी गई है. योजना के क्या लाभ होंगे इसकी भी संक्षिप्त जानकारी है।

आवेदन का दिया प्रारूप

सबसे बड़ी सुविधा आवेदन का एक प्रारूप भी दिया है. योजना से संबंधित विभाग का पता, विभाग के कार्यालय का पता संबंधित अधिकारी का नाम और कार्यालय का शासकीय ईमेल दिया है. इसके माध्यम से आवेदन भी संबंधित कार्यालय को पहुंच जाएंगे. इसके बाद संबंधित विभाग आवेदकों से संपर्क करेगा. उनके पात्रता संबंधी दस्तावेज का सत्यापन होगा और उसका निराकरण हो जाएगा. पात्रता एप का उपयोग करने वालों की संख्या गांवों में लगातार बढ़ रही है. अब तक 36 हजार नागरिकों ने इसका उपयोग किया हैं और 15 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे डाउनलोड किया है. उपयोगकर्ताओं ने पात्रता ऐप की समीक्षा करते हुए इसे अत्यंत उपयोगी बताया है.

Next Post

किसानों को उन्नत बीज की जगह दे रहे घटिया बीज

Sun Jul 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email  तिगुनी कीमत पर बीज बेचकर 10 हजार करोड़ का कर रही भ्रष्ट्राचार.  कांग्रेस की पत्रकारवार्ता में अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मोहन सरकार पर लगाए आरोप नवभारत प्रतिनिधि भोपाल, 27 जुलाई. प्रदेश की मोहन सरकार किसानों को उन्नत […]

You May Like