नवभारत न्यूज
खंडवा। प्रख्यात गायक किशोर कुमार के जन्मस्थल को स्मारक बनाने के लिए 25 साल से खंडवा शहर छटपटा रहा है। कई प्रयास हुए भी हैं। इसके बावजूद अभी तक जिस घर में किशोर कुमार का जन्म हुआ था। वह खंडहर हो रहा है। उसके आसपास किशोर कुमार के परिजनों ने जमीन बेचकर दुकानें बनवा दी हैं।
खंडवा के समाजसेवी सुनील जैन ने टीवी एंकर अंजना ओम कश्यप से इस मामले में माध्यम बनाकर सरकार तक पुरजोर तरीके से बात पहुंचाने की अपील की है।
उन्होंने, अंजना से लंबी बातचीत करते हुए कहा कि सरकार तक उनकी दखल है। किशोर कुमार के परिजनों से सरकार यह जमीन खरीदकर किशोर कुमार की कुछ नायाब चीजें यहां स्मारक के रूप में रख दी जाएं।
अंजना कश्यप ने भी इस मामले में कहा कि इतने बड़े कलाकार की जन्मस्थली की ऐसी दुर्दशा नहीं होनी चाहिए। सरकार से इस संबंध में बातचीत भी करूंगी। मुझे भी व्यक्तिगत इंटरेस्ट है कि किशोर कुमार जैसे इतने बड़े कलाकार के घर को स्मारक बनाया जाना चाहिए।
श्री जैन ने उन्हें बताया कि, किशोर प्रेमियों की मांग पर प्रदेश सरकार ने 50 लाख की समाधि एवं करोड़ रुपए की लागत से स्मारक का निर्माण करवाया। हम सभी किशोर प्रेमियों की सरकार से मांग है कि किशोर दा के मकान को अधिकृत कर उसे किशोर राष्ट्रीय स्मारक संगीत का मंदिर बना दे, ताकि किशोर दा की स्मृतियों को यहां पर साजों के रखा जा सके। यहां से संगीत सीखकर कलाकार किशोर दा जैसा खंडवा का नाम रोशन कर सकें।
भावुक होकर अंजना कश्यप ने कहा कि मुझे भी जानकारी है कि मकान काफी क्षतिग्रस्त हो चुका है। सरकार ने कोई कदम उठाना चाहिए। आप लोगों की इच्छा को दिल्ली में मैं भी सरकार के समक्ष रखूंगी।
अंजना कश्यप ने वहीं उपस्थित ज्ञानेश्वर पाटिल से भी कहा कि आपकी ओर से भी प्रयास होना चाहिए। इस पर संसाधन ने कहा कि पूरी ताकत के साथ किशोर दा के इस पुस्तक में मकान को धरोहर बनाने का अनुरोध हम भी केंद्र और प्रदेश सरकार से करेंगे।