
दमिश्क, 26 सितंबर (वार्ता) सीरिया-लेबनान सीमा पर मात्राबा क्रॉसिंग के पास गुरुवार को इजरायली हवाई हमले में एक पुल को निशाना बनाया, जिसमें आठ अधिकारी समेत कई नागरिक घायल हो गए।
सीरिया की सरकारी टीवी ने यह जानकारी दी।
रिपोर्ट में कहा गया कि घायलों में से चार सीमा-नियंत्रण पुलिसकर्मी हैं, जबकि अन्य चार सीमा शुल्क अधिकारी हैं। इस हमले में पुल को भी नुकसान पहुंचा।सोमवार को इज़रायल द्वारा लेबनान में अपने सैन्य अभियान को आगे बढ़ाने के बाद सीरियाई सीमा क्षेत्र पर उसका यह पहला हमला है।
मध्य सीरियाई प्रांत होम्स में अल-कुसैर क्षेत्र को लेबनान से जोड़ने वाली मात्राबा क्रॉसिंग का उपयोग हाल ही में विस्थापित लेबनानी लोगों द्वारा सीरिया में शरण लेने के लिए किया गया है।