अंतर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

अलग अलग स्थानों 13 लाख 60 हज़ार रुपए की कीमत चुराई गई बाइक की जप्त, 4 आरोपी गिरफ्तार

नीमच। जिले की मनासा पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है पुलिस ने नीमच सहित अन्य अलग-अलग स्थानों से चुराई 13 लाख 60 हजार रुपए की मोटरसाइकिल को जब्त किया है उसके साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी अंकित जायसवाल ने प्रेस वार्ता आयोजित कर पुरे मामला का खुलासा किया है। एसपी ने बताया कि मनासा पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जिले में लगातार हो रही वाहनों की चोरी के मामले में मुखबिर तंत्र को मजबूत किया और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों कि पहचान की जिसमें से पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। और आरोपियों से तख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि बाइक चोरी की घटनाओं की वारदातों को उन्होंने नीमच, सरवानिया मनासा, मन्दसौर, पिपलिया मंडी व रतलाम के साथ ही पड़ोसी राज्य राजस्थान के निंबाहेड़ा , बेगू, जोगणिया माता व चित्तौडग़ढ़ सहित अन्य स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है जिसके बाद आरोपियों की कब्जे से कुल 18 मोटरसाइकिल जप्त की गई है।

पुलीस ने विशाल पिता महेश नायक उम्र 21 साल नि0 कचोली थाना मनासा, प्रदिप पिता कैलाश कुमावत उम्र 20 साल नि0 उषागंज मनासा, राहुल पिता बंशीलाल परिहार मालवीय उम्र 29 साल नि0 भीलगली जुनासात मनासा, सोण्टु उर्फ भुपेन्द्र पिता नंदकिशोर रावत उम्र 23 साल नि0 जुनासात मनासा को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलीस ने बताया की योगेश उर्फ बाबु पिता कैलाश व्यास निवासी बडा बघेला मनासा, सुनिल पिता देवकिशन रावत निवासी मांडीया सहित अन्य फरार चल रहे है। जिन्हे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी है।

Next Post

खजराना गणेश पर सजेंगे 3 करोड़ रुपयों के आभूषणों, सवा लाख मोदक का चढ़ेगा महा भोग

Fri Sep 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   इंदौर: इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। खजराना गणेश का श्रृंगार 3 करोड़ रुपयों के आभूषणों से किया जाएगा। यह आभूषण खजराना गणेश के ही हैं […]

You May Like