इंदौर: इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। खजराना गणेश का श्रृंगार 3 करोड़ रुपयों के आभूषणों से किया जाएगा। यह आभूषण खजराना गणेश के ही हैं जिसे जिला प्रशासन की ट्रेजरी में रखा जाता है।
इस बेशकीमती और भव्य श्रृंगार के अलावा इस बार खजराना गणेश को सवा लाख से ज्यादा मोदक का महाभोग लगाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक गणेश चतुर्थी के दिन सुबह 10 बजे इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह ध्वजा पूजन के साथ खजराना गणेश को सवा लाख मोदक का भोग लगाएंगे और उसके बाद इन मोदक का प्रसाद के रूप में वितरण किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि इस बार खजराना गणेश मंदिर में 15 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।