वीआईपी रोड पर स्कूटर सवार युवकों की हुड़दंगबाजी 

भोपाल, 2 नवंबर. राजधानी का वीआईपी रोड शहर की शान है, लेकिन असामाजिक तत्व आए दिन ऐसी हरकतें करते रहते हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें स्कूटर पर सवार तीन युवक ट्रैफिक पुलिस का बैरीकेट्स घसीटते हुए नजर आए हैं. पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से स्कूटर का नंबर तलाशने का प्रयास कर रही है, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें मोती मस्जिद से कमला पार्क की तरफ स्कूटर सवार तीन युवक जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह युवक जैसे ही रेतघाट चौराहा पहुंचे, वैसे ही स्कूटर पर पीछे बैठे युवक ने ट्रैफिल पुलिस का एक बैरीकेट्स पकड़ लिया और उसे घसीटते हुए राजाभोज सेतु की तरफ ले जाते हुए दिखाई दिया. बाद में युवक ने बैरीकेट के रास्ते में ही छोड़ दिया. इसी दौरान किसी व्यक्ति ने स्कूटर सवार युवकों की वीडियो शूट कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो रात का होने के कारण स्कूटर का नंबर नहीं दिखा और युवकों की पहचान भी फिलहाल नहीं हो पाई है. मामला पुलिस का आला अफसरों तक पहुंचा तो इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने शुरू किए गए. स्कूटर का नंबर मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. युवकों की इस हरकत से सड़क पर चलने वाला दूसरा कोई भी व्यक्ति हादसे का शिकार हो सकता था. गंदगी वाले वीडियो भी हो चुके हैं वायरल इसके पहले भी वीआईपी रोड पर हरकत करने वालों को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. कार में सवार कुछ युवकों ने वीआईपी रोड पर नगर निगम के गमले में गंदगी की थी. इसी प्रकार बाइक सवार एक युवक का बड़े तालाब में पेशाब करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इन दोनों मामलों में पुलिस आरोपियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किए थे.

Next Post

अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में शाकिब, लिटन बांग्लादेश टीम से बाहर

Sat Nov 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ढाका, 02 नवंबर (वार्ता) अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिये बांग्लादेश की टीम में शाकिब अल हसन और लिटन दास को जगह नहीं मिली है। नजमुल हुसैन शान्तो 15 सदस्यीय टीम की […]

You May Like