पचमढ़ी: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज पचमढ़ी स्थित राजभवन और रविशंकर भवन (मुख्यमंत्री आवास) का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर उन्होंने भवन परिसर में स्थित प्रथम राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।मुख्यमंत्री ने राजभवन का अवलोकन कर ब्रिटिश काल के पूल टेबल गेम का आनंद भी लिया। वहीं रविशंकर भवन परिसर से उन्होंने चौरागढ़ मंदिर और धूपगढ़ का अवलोकन किया।