सिंचाई के लिए ना हो पेयजल का उपयोग

एसडीएम ने किया डेम का निरीक्षण

 

शुजालपुर, 7 नवंबर. नगरवासियों ने गत वर्ष ग्रीष्मकाल के दौरान भीषण जलसंकट का सामना किया. इस तरह की स्थिति इस वर्ष निर्मित न हो, इसके लिए प्रशासन पहले से ही सचेत हो गया. नगर पालिका ने नगर में पेयजल सप्लाय के लिए नेवज नदी पर बने बामनघाट, नांदासुरा एवं जमधड़ नदी पर जटाशंकर बाध में पानी रोका है, इन बांधों का निरीक्षण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आईएएस अर्चना कुमारी ने किया.

निरीक्षण के दौरान निकाय के उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को बैराज पर संरक्षित जल का दोहन रोकने के लिए पेयजल के अतिरिक्त अन्य कार्य में उपयोग किये जाने वालों पर कार्यवाही एवं निकाय द्वारा संरक्षित जल के फैलाव क्षेत्र में पेट्रोलिंग कराये जाने एवं कृषकों द्वारा लगाए गए मोटर पम्पों को जब्त करने की कार्यवाही का निर्देश दिए गए. साथ ही कृषकों को सूचित किया कि नांदासुरा, बामनघाट जमधड़ नदी पर संग्रहित जल भण्डारण अनुविभागीय अधिकारी के आदेशानुसार पेयजल को छोडक़र अन्य प्रयोजन सिंचाई एवं अन्य कार्य के लिए प्रतिबंधित किया जाता है, कोई भी कृषक या अन्य व्यक्ति पेयजल के अलावा अन्य कार्य के लिए पानी का उपयोग उक्त नदी में उसके फैलाव क्षेत्र तक पेयजल के करता पाया गया, तो संबंधित के विरूद्ध पेयजल परिरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. निरीक्षण के दौरान प्रभारी सीएमओ राजेश कुमार सेन, सहायक यंत्री जेकीसिंह रोमडे, उपयंत्री सतीश उज्जालिया, प्रेमसिंह थापा आदि उपस्थित थे.

Next Post

बस कंडक्टर की मनमानी, दिव्यांगों से वसूल रहा पूरा किराया

Thu Nov 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दिव्यांग ने विभाग से बना कार्ड दिखाया, तो कंडक्टर बोला.. कौन होता है आरटीओ ..! यहां नहीं चलता ! नवभारत न्यूज झाबुआ। आयें दिन कुछ बसों में यात्रियो व दिव्यांगजनो के फजीहत के किस्से सुनाई पढ़ते हैं […]

You May Like