पुलिस वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, परिजनों ने शव रख किया चक्काजाम

इंदौररोड पर हुई दुर्घटना के बाद जिला अस्पताल में पुलिस बल किया तैनात

 

उज्जैन। इंदौररोड पर शुक्रवार सुबह तेजगति से दौड़ते पुलिस वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। पुलिस शव को जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा देख बल तैनात कर दिया गया। दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा गया। परिजन और ग्रामीण लाश लेकर इंदौररोड पहुंचे और चक्काजाम कर दिया।

इंदौररोड ग्राम डेंडिया में रहने वाला मदनलाल पिता भैरुलाल परमार (55) मेघदूत होटल के समीप पुत्र के साथ चाय की दुकान संचालित करता था। वहीं ग्राम पंचायत पानी की टंकी का वॉल भी खोलता था। सुबह 10 बजे के लगभग वह दुकान से घर की ओर बाइक से लौट रहा था, उसी दौरान तेजगति से आए पुलिस वाहन ने उसे रौंद दिया। मदनलाल बाइक सहित वाहन में फंस गया, जिसकी र तार इतनी अधिक थी कि बाइक 60 फीट दूर तक घीसती हुई चली गई। मदनलाल ने दम तोड़ दिया था। घटनाक्रम का पता चलने पर ग्राम डेंडिया के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। वह मौके पर पहुंचे और पुलिस वाहन पर पथराव कर दिया। मामले की जानकारी लगते ही नानाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मार्ग पर वाहनों की कतार लग चुकी थी और आवागमन बाधित हो चुका था। पुलिस ने ाीड़ के बीच से बमुश्किल शव को उठाया और जिला अस्पताल लेकर पहुंची। ग्रामीणों और परिजनों को गुस्सा भडक़ चुका था। हंगामे की स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल में ाी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। मामले में पुलिस वाहन को थाने लाया गया और मर्ग कायम कर दोपहर में मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। परिजन शव मिलने के बाद दोबारा से दुर्घटना स्थल लेकर पहुंचे और लाश को बीच मार्ग पर रख चक्का जाम कर दिया। परिजनों और ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस वाहन से दुर्घटना हुई है। मृतक के परिजनों को मुआवजा और शासकीय नौकरी दी जाये। लाश रखकर चक्काजाम करने की सूचना मिलने पर सीएसपी श्वेता गुप्ता, नानाखेड़ा टीआई नरेन्द्र कुमार यादव और भारी पुलिस बल पहुंचा। परिजनों और ग्रामीणों को समझाईश दी गई और मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया। उसके बाद परिजनों ने लाश बीच मार्ग से उठाई और अंतिम संस्कार के लिये लेकर पहुंचे।

 

कैदियों को लेकर इंदौर जा रहा था वाहन

नानाखेड़ा टीआई नरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि पुलिस वाहन केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ से कैदियों को इंदौर कोर्ट पेशी पर लेकर जा रहा था। उसी दौरान दुर्घटना हुई है। वहीं जानकारी सामने आई कि कैदियों को लेकर 10.30 बजे तक इंदौर पहुंचना था, लेकिन जेल वाहन नहीं होने पर पुलिस लाइन से वाहन भेजा गया और देरी हो गई। जिसके चलते चालक तेजर तार से जा रहा था। ग्राम डेंडिया के सरपंच पति नरेन्द्र पोरवाल ने बताया कि पूर्व में भी यहां कई दुर्घटना हो चुकी है। कई बार प्रशासन और नगर निगम को स्पीड ब्रेकर बनाने के लिये आवेदन किया जा चुका है, लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई।

Next Post

आकाशीय बिजली गिराने से युवक की मौत

Fri Apr 12 , 2024
उज्जैन। बीती शाम बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव जिला अस्पताल पहुंचाया है। घटनाक्रम का पता किया जा रहा है। शनिवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। चिंतामण थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम तालोद में शाम के समय हुई […]

You May Like