राशिफल-पंचांग : 07 दिसम्बर 2024

पंचांग 07 दिसम्बर 2024:-
रा.मि. 16 संवत् 2081 मार्गशीर्ष शुक्त षष्ठी शनिवासरे दिन 9/23, धनिष्ठा नक्षत्रे दिन 3/46, व्याघात योगे प्रात: 8/31 तदुपरि हर्षण योगे रातअंत 5/51, तैतिल करणे सू.उ. 6/45 सू.अ. 5/15, चन्द्रचार कुम्भ, शु.रा. 11,1,2,5,6,8 अ.रा. 12,3,4,7,9,10 शुभांक- 4,6,0.

————————————————-

आज जिनका जन्म दिन है-
उनका आगामी वर्ष- शनिवार 07 दिसम्बर 2024
वर्ष के प्रारंभ में आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. मन में कुछ खिन्नता रह सकती है. व्यवसायिक स्थिति में सामान्यता रहेगी. यश प्रतिष्ठा के प्रति सतर्क रहें. विलासिता की वस्तुओं का संचय होगा. वर्ष के मध्य में ध्यान देने पर स्वास्थ्य में सुधार होगा. चिकित्सक की सलाह उपयोगी रहेगी. वर्ष के मध्य में यात्रा प्रवास का योग है. कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. वर्ष के अन्त में अधिकारियों से मेल मिलाप बढ़ेगा.

मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को स्वास्थ्य में सुधार होगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को व्यापार में विशेष परिश्रम करना होगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है, सिंह राशि के व्यक्तियों को कार्य क्षमता में वृद्धि होगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को वर्षान्त में सावधानी रखें. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को सुखद एवं धार्मिक यात्रा में वृद्धि होगी.

————————————————-

आज का भविष्य: शनिवार 07 दिसम्बर 2024
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक शरीर से दुबला पतला किन्तु फुर्तीले स्वाभाव का होगा. स्वास्थ्य बचपन में कुछ नरम गरम रहेगा. बाद में स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. किसी नये ढंग़ की तकनीकी शिक्षा प्राप्त करेगा. माता पिता का भक्त होगा.

————————————————-

मेष- आर्थिक मामलों में किसी प्रकार का जोखिम न उठायें. आवेश से बचने का प्रयास करें. पारिारिक जबावदारी आपके उपर आ सकती है.

वृषभ- वाहन चलाते समय सावधानी रखें. नये समीकरण सामने आयेंगे. अत्याधिक विश्वास कष्टप्रद हो सकता है. पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी.

मिथुन- किसी परम मित्र का सहयोगबना रहेगा. पैसा प्राप्त होगा. ऐसा कोई कार्य न करें, जो आपके लिये नुकसानदायक हो. सुख शांति रहेगी.

कर्क- आर्थिक क्षेत्र में प्र्रगति होगी. अधिकारी वर्ग सहयोग करेंगे. पारिवारिक जीवन मेंसुख  शांति रहेगी. कामकाज में लगन और निष्ठा बनी रहेगी.

सिंह- स्वास्थ्य एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. लापरवाही करने पर स्वास्थ्य कष्ट होगा. अत: खान पान के प्रति उचित ध्यान देना हितकर रहेगा.

कन्या- उत्साह में कमी रहने से कोई महत्वपूर्ण कार्य अधूरा रह सकता है. धार्मिक रूचि रहेगी. कामकाज बनने का योग प्रबल है. साहस संयम रखें.

तुला– भावनात्मक स्थितियों से बचने का प्रयास करें अन्यथा कोई परेशानी आ सकती है. परिश्रम एवं भागदौड़ अधिक होगी. यात्रा संभाव्य है.

वृश्चिक– रहन सहन के स्तर में सुधार होगा. पारिवारिक सुख एवं सहयोग बना रहेगा. निजी पुरूषार्थ बना रहेगा. दूरगामी परिणाम सामने आयेंगा.

धनु- पारिवारिक मान सम्मान प्राप्त होगा. सुख संतोष बना रहेगा. अनावश्यक विवादों को न बढ़ायें. यश प्राप्त होने का योग है.

मकर– व्यवसायिक कार्य में प्रगति होगी. पत्राचार करते समय सावधानी रखें. निजी पुरूषार्थ रहेगा. जसिंह जायजाद से लाभ प्राप्त होने का योग है.

कुम्भ- अतिथि सत्कार होगा. व्ययभार बढ़ेगा. मांगलिक कार्यो में शुभ परिणाम सामने आयेंगे. यश मान प्रतिष्ठा प्राप्त होगी.

मीन- व्यापार व्यवसायमें सफलता मिलेगी. पारिवारिक सुख साधन बढ़ेंगे. आर्थिक कार्यो में चल रहा प्रयास सार्थक होगा. रोगी की चिनता होगी.

————————————————-

व्यापार-भविष्य:

मार्गशीर्ष शुक्त षष्ठी को धनिष्ठा नक्षत्र के प्रभाव से रूई, में तेजी होगी. चना में मंदी की चाल रहेगी. गुड़ खांड़, हींग, लालमिर्च, सरसों तिल, आदि का रूख रहेगा. शेष वस्तुओं में बाद की चाल चलेगी. भाग्यांक 4973 है.

————————————————-

Next Post

रुपए का अवमूल्यन रोकना बड़ी चुनौती

Sat Dec 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी मौद्रिक समीक्षा में 11 वीं बार रेपो और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. भारतीय रिजर्व बैंक के फैसले से कर्ज महंगे नहीं होंगे तथा मुद्रास्फीति पर लगाम लगेगा. […]

You May Like