नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के शत-प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करायें : श्री जामोद

* कमिश्नर ने की राजस्व महाअभियान की समीक्षा

 

नवभारत न्यूज

सीधी 6 दिसम्बर। कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद द्वारा जिले में राजस्व महाअभियान 3.0 की तहसीलवार विस्तृत समीक्षा की गई। कमिश्नर ने कहा कि लोगों की राजस्व विभाग से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए राज्य शासन द्वारा लगातार राजस्व महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है। राज्य शासन की मंशानुसार राजस्व महाअभियान 3.0 में चिन्हित सभी प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण 12 दिसम्बर का लक्ष्य निर्धारित कर करना सुनिश्चित करें।कमिश्नर ने तहसील मझौली, मड़वास, सिहावल तथा बहरी में लंबित प्रकरणों की संख्या पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित कर अधिकतम प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी अभियान की निरंतर निगरानी करेंगे तथा प्रतिदिन कलेक्टर को प्रगति से अवगत करायेंगे। कमिश्नर ने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्तगी के चिन्हांकित शत-प्रतिशत केसों के निराकरण के निर्देश दिए हैं। साथ ही नक्शा सुधार, आधार-खसरा लिंकिंग, फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में किसानों को जागरूक करने तथा अभियान के दौरान प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन करने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने कहा कि अभियान में उदासीनता या लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने कहा कि नामांतरण के शेष प्रकरणों का निराकरण दो दिवस में अभियान चलाकर कर लिया जावेगा। साथ ही बंटवारा के प्रकरणों को भी निराकृत करने की कार्यवाही जारी है। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को दल गठित कर लंबित सीमांकनों के निराकरण के निर्देश दिए हैं।

बैठक में उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, चुरहट शैलेष द्विवेदी सहित तहसीलदार नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

Next Post

खंडवा-आलीराजपुर रेल लाइन का सर्वे जल्द

Fri Dec 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज खंडवा। खंडवा से आलीराजपुर की तरफ रेल लाइन का सर्वे जल्द शुरू होने वाला है। इसके लिए खंडवा, खरगोन-बड़वानी के सांसद मिलकर प्रयास कर रहे हैं। लगभग 6 करोड़ में खंडवा अलीराजपुर रेल लाइन का […]

You May Like